जान बचाने की कोशिश! अजरबैजान एयरलाइन्स के प्लेन के अंदर का भयावह वीडियो आया सामने
Azerbaijan Plane Crashes Video : अजरबैजान एयरलाइन्स प्लेन क्रैश का वीडियो सामने आया है. इसे प्लेन के अंदर शूट किया गया. हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई. आप भी देखें कितना भयानक था अंदर का नजारा.
By Amitabh Kumar | December 26, 2024 8:12 AM
Azerbaijan Plane Crashes Video : कजाखस्तान में अकताऊ शहर के नजदीक अजरबैजान एयरलाइन्स का प्लेन क्रैश हो गया. इसमें 38 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक वीडियो बहुत ही भयावह है जिसे प्लेन के अंदर शूट किया गया. इसमें नजर आ रहा है- सीटें टूटी हुई है. सामन बिखरे हुए हैं. लोग खुद को घसीट रहे हैं और बचने का प्रयास कर रहे हैं. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद प्लेन में आग लगता नजर आया. ये दो हिस्सों में बंट गया. हादसे के बाद का मंजर खौफनाक था. दूर तक यात्रियों के शव बिखरे नजर आए. घायल मदद के लिए चिल्लाते दिखे.
A surviving passenger from the Aktau plane crash manages to capture footage of inside the cabin pic.twitter.com/shIblEmV1d
अजरबैजान के प्लेन क्रैश के वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अजरबैजान एयरलाइंस का पैसेंजर प्लेन क्रैश हुआ. 29 लोग बचने में कामयाब रहे. सर्वाइवर यात्री ने एक वीडियो शूट किया. वीडियो में केबिन के अंदर की बुरी हालत नजर आ रही है. लोग विमान में यहां-वहां बुरी हालत में खुद को बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. सारा सामान यहां-वहां बिखरा हुआ है.
रूस की समाचार एजेंसी ‘इंटरफैक्स’ के अनुसार, डिप्टी पीएम कनात बोजुम्बायेव ने अजरबैजान के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद मामले को लेकर ताजा अपडेट दिया. पहले खबर आई कि विमान में सवार 67 लोगों में से 32 लोग बच गए हैं. इसके बाद बताया गया कि 38 लोगों की मौत हो गई. अजरबैजान एयरलाइन्स ने पहले कहा था कि उसके ‘द एंब्रेयर’ 190 विमान को इमरजेंसी कंडीशन में शहर से तीन किलोमीटर दूर उतरना पड़ा. प्लेन ने अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस के शहर ग्रोंजी के लिए उड़ान भरी थी.
कैसे अजरबैजान एयरलाइन्स का प्लेन हुआ क्रैश?
रसिया फेडरल एयर ट्रांसपोर्ट एजेंसी की ओर से बताया गया कि शुरुआती सूचना से पता चलता है कि विमान से एक पक्षी टकराया. इसके बाद पायलट ने प्लेन को अकताऊ की ओर मोड़ने का फैसला किया. प्लेन को इमरजेंसी कंडीशन में उतारना पड़ा. ऑनलाइन वायरल वीडियो में विमान को तेजी से जमीन पर गिरते और उसमें आग लगते देखा जा सकता है. एक दूसरे वीडियो में प्लेन का पिछला हिस्सा पंखों से अलग होते हुए और बाकी हिस्सा घास में उल्टा पड़ा हुआ दिखा.