Balochistan : पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में हथियारबंद हमलावरों ने नौ बस यात्रियों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी. प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के अनुसार, गुरुवार शाम यात्रियों को कई बसों से अगवा किया गया. इसके बाद हमलावर उन्हें पास के पहाड़ी इलाके में ले गए, जहां उनकी हत्या कर दी गई. रॉयटर्स ने इस संबंध में खबर प्रकाशित की है. एक अन्य सरकारी अधिकारी नावेद आलम ने बताया कि पीड़ितों के शव रातभर में पहाड़ियों में मिले. उन्होंने कहा, “उनके शवों पर गोली के निशान थे और उन्हें पहाड़ी इलाके में रात के समय बरामद किया गया.”
संबंधित खबर
और खबरें