Bangladesh Election : मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने बताया कि तेजी से बदलते राजनीतिक हालात के मद्देनजर मुख्य सलाहकार डॉ. मुहम्मद यूनुस ने तीन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान एक बार फिर दिसंबर से जून के बीच चुनाव कराने का मुद्दा उठाया. dhakatribune.com ने इस संबंध में खबर प्रकाशित की है. शनिवार रात करीब 10:15 बजे पत्रकारों से बात करते हुए शफीकुल ने बैठक के बाद मीडिया को जानकारी दी.
मुख्य सलाहकार डॉ. यूनुस ने की अहम बैठक
इससे पहले मुख्य सलाहकार डॉ. यूनुस ने मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए स्टेट गेस्ट हाउस जमुना में बीएनपी, जमात-ए-इस्लामी और नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के साथ अलग-अलग बैठकें कीं. प्रेस सचिव के अनुसार, पार्टी नेताओं ने मौजूदा हालात, आगामी चुनावों, प्रस्तावित सुधारों पर चर्चा की और अपनी-अपनी पार्टी की स्थिति और मांगों को प्रस्तुत किया.
कब होंगे बांग्लादेश में चुनाव?
शफीकुल आलम ने कहा कि सभी दलों ने मुख्य सलाहकार के नेतृत्व में चुनाव कराने की इच्छा जताई है. सभी चाहते हैं कि चुनाव मुख्य सलाहकार के नेतृत्व में हों. डॉ. यूनुस ने कहा है कि चुनाव दिसंबर से जून के बीच होंगे. जमात ने इस समयसीमा के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि एनसीपी का मानना है कि मौजूदा परिस्थितियों में समान अवसर उपलब्ध कराना संभव नहीं है और उन्होंने चुनाव आयोग के पुनर्गठन की मांग की है.
यह भी पढ़ें : Bangladesh News: बांग्लादेश में सियासी तूफान, क्या पद से इस्तीफा देंगे मोहम्मद यूनुस? आया बड़ा अपडेट
प्रेस सचिव ने यह भी कहा कि जुलाई में हुए नरसंहार के लिए मुकदमे की कार्यवाही इसी महीने शुरू होने की उम्मीद है. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि बीएनपी प्रतिनिधियों ने सलाहकार परिषद के कुछ सदस्यों के इस्तीफा देने का मुद्दा उठाया है.