Bangladesh News: बांग्लादेश में इस्कॉन पर बैन नहीं लगेगा. ढाका हाईकोर्ट देश में हिंदू अल्पसंख्यकों को बड़ी राहत देते हुए प्रतिबंध की मांग को खारिज कर दिया है. साथ ही हाईकोर्ट ने अंतरिम सरकार से देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा है. कोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. इस्कॉन के महंत की गिरफ्तारी से बांग्लादेश में बवाल है. बांग्लादेश में रह रहे हिन्दू अल्पसंख्यकों ने गिरफ्तारी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है.
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार जारी
बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से हिंदुओं पर हमले की घटना में काफी इजाफा हुआ है. बीते दिनों ढाका एयरपोर्ट से इस्कॉन के महंत चिन्मय कृष्ण दास को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. इसके विरोध में वहां रह रहे हिंदू समुदाय के लोग सड़कों पर उतर गये. जोरदार प्रदर्शन हुआ. पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई. इसी दौरान एक अधिवक्ता की हत्या कर दी गई. इसके बाद से ही बांग्लादेश में इस्कॉन को बैन करने की मांग उठने लगी.
कोर्ट ने मांगी जानकारी
इसी कड़ी में हाईकोर्ट ने बांग्लादेश के अटॉर्नी जनरल से इस्कॉन की हालिया गतिविधियों को लेकर सरकार की ओर से उठाए गये कदमों की पूरी जानकारी मांगी है. बता दें, इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका में कहा गया था कि चटगांव और रंगपुर में हो रहे प्रदर्शन को रोकने के लिए आपातकाल लगाने की इजाजत दी जाये. दरअसल, इस्कॉन पर आरोप लगाया गया है कि यह बांग्लादेश में कट्टरपंथी संगठन के रूप में काम कर रहा है.
युधिष्ठिर गोविंद दास का बयान
चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और जेल पर इस्कॉन इंडिया के संचार निदेशक युधिष्ठिर गोविंद दास का बयान आया है. उन्होंने कहा कि चिन्मय कृष्ण शांतिपूर्वक वही मांग रहे हैं जो बांग्लादेश के सभी हिंदू संगठन कर रहे हैं. इनकी मांग है कि हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो, मंदिरों की रक्षा हो और हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में कट्टरपंथी तत्वों की हरकतें काफी समय पहले से चली आ रही हैं. नोआखाली में हमारे कई मंदिरों पर हमला किया गया और हमारे दो सदस्य दुर्भाग्य से मारे गए. हाल ही में मेहरपुर में हमारे एक सेंटर पर हमला हुआ. हम बांग्लादेश में स्थानीय और राष्ट्रीय दोनों सरकारों को मामले की संवेदनशीलता बताने की कोशिश कर रहे हैं.
#WATCH | Delhi | On the attack on Hindus and arrest and imprisonment of Chinmoy Krishna Das in Bangladesh, Director of Communications, ISKCON India, Yudhishthir Govinda Das says, “Chinmoy Krishna has been peacefully asking for the same thing which all the Hindu organisations of… pic.twitter.com/830R48Pl3E
— ANI (@ANI) November 28, 2024
महंत की गिरफ्तारी का भारत में भी विरोध
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा और इस्कॉन के महंत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध भारत में भी हो रहा है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कई और नेताओं ने गिरफ्तारी का विरोध किया है. भारत के विदेश मंत्रालय ने भी अपने बयान में कहा है कि चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से हम चिंतित हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि शांतिपूर्ण सभाओं के जरिए जायज मांग करने वाले धार्मिक नेता गिरफ्तार हो रहे हैं.
Also Read: Delhi Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार में विस्फोट, एक व्यक्ति घायल, जांच में जुटी टीम
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब