Bangladesh Protest Updates: बांग्लादेशी PM शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, देश छोड़ सुरक्षित जगह निकलीं प्रधानमंत्री
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है. खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री अपनी बहन के साथ ढाका छोड़ किसी सुरक्षित स्थान पर निकल पड़ी हैंं.
By Prerna Kumari | August 5, 2024 7:30 PM
Bangladesh Protest Updates: बांग्लादेश में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. देश में हो रहे विरोध को यूं ही छोड़कर वह किसी सुरक्षित स्थान के लिए निकल पड़ी हैं. प्रधानमंत्री के साथ-साथ उनकी बहन भी ढाका छोड़ निकल गईं हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री के बेटे ने सुरक्षा बलों से किसी भी अनिर्वाचित सरकार को सत्ता में आने से रोकने का आग्रह किया है.
अभी कुछ ही देर पहले सेना प्रमुख वकार-उज-जमान ने शेख हसीना को 45 मिनट के अंदर इस्तीफा देने के लिए अल्टिमेटम दिया था. अब पीएम शेख हसीना इस्तीफा देकर देश छोड़ किसी सुरक्षित ठिकाने पर चली गईं हैं. प्रदर्शनकारी शेख हसीना के घर में घुस गए थे, और तोड़फोड़ कर रहे थे. इस हिंसा में अब तक 300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी ढाका छोड़कर चली गईं हैं. बांग्लादेश आर्मी ने प्रधानमंत्री से कहा था कि उनको सम्मानजनक तरीके से इस्तीफा देकर सत्ता से हट जाना चाहिए अन्यथा दूसरा रास्ता अपनाया जाएगा.
देश भर में खुशी की लहर
बांग्लादेश के आर्मी की ओर से इस्तीफे की मांग के बाद पीएम शेख हसीना ने तुरंत इस्तीफा दे दिया. प्रदर्शनकारियों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. अब तक देश में व्यापक हिंसा का प्रदर्शन हो रहा था. देश भर में इंटरनेट सेवाएं बंद थी और कर्फ्यू लगाई गई थी. अब प्रदर्शनकारी जीत का जश्न मना रहे हैं.