Bangladesh Violence: बांग्लादेश में मंदिरों और अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के घरों और व्यवसायों पर भी निशाना बनाया जा रहा है. इसको लेकर बांग्लादेश की राजधानी ढाका और उत्तर-पूर्वी बंदरगाह शहर चटगांव में लगातार अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के हजारों सदस्यों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. इधर हिंसा के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए हजारों कनाडाई लोगों ने रविवार को डाउनटाउन टोरंटो में विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू, ईसाई, बौद्ध और यहूदी मूल के कनाडाई लोग डाउनटाउन टोरंटो में एकत्र हुए. विरोध प्रदर्शन में लोग नारे लगाते देखे गए, हमें न्याय चाहिए – बांग्लादेश बांग्लादेश. बांग्लादेशी हिंदुओं को शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और सोमवार को भारत भाग जाने के बाद हिंसा और लूटपाट का खामियाजा भुगतना पड़ा है.
संबंधित खबर
और खबरें