Bangladesh Violence: बांग्लादेश में मंदिर पर फिर हमला, मूर्तियों पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और दुर्व्यवहार थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को ढाका में एक मंदिर पर हमला किया गया और आग के हवाले कर दिया गया.

By ArbindKumar Mishra | December 7, 2024 5:42 PM
an image

Bangladesh Violence: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में स्थित श्री महाभाग्य लक्ष्मीनारायण मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ की और आग लगा दी.

मूर्तियों पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

श्री महाभाग्य लक्ष्मीनारायण मंदिर के पर्यवेक्षक बाबुल घोष ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “यह हमारा पुश्तैनी मंदिर है. हमलावर पीछे से आए, उन्होंने मूर्तियों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. मूर्तियों को कपड़े पहनाए गए थे, पर्दे लगे थे – अब सब जल चुके हैं. उन्होंने दावा किया और बताया, हमलावरों की कुछ बड़ी योजनाएं थीं. हम कुछ समय के लिए बाहर गए थे और जब वापस लौटे, तो देखा कि मंदिर में आग लगी हुई थी. हमने आग बुझाने की कोशिश की और दूसरों को बुलाया. हमलावर उस समय यहां मौजूद थे, लेकिन हमारी आवाज सुनकर भाग गए.

Also Read: सीरिया में विद्रोहियों का डंका, क्या 60 लाख विस्थापितों की होगी घर वापसी?

पुलिस में शिकायत दर्ज

मंदिर में आग लगाने की घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. मंदिर के पर्यवेक्षक बाबुल घोष ने बताया, हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. हमलावरों को पता था कि सामने की तरफ सीसीटीवी है, इसलिए वे पीछे की तरफ से आए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version