इथियोपिया में दर्दनाक हादसा: मातम में बदल गई शादी की खुशी, नदी में ट्रक गिरने से 66 लोगों की मौत

Big Accident in Ethiopia: अफ्रीकी देश इथियोपिया में बड़ा हादसा हुआ है. यहां यात्रियों से भरे एक ट्रक के नदी में गिर जाने से 66 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण इलाका होने के कारण घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव नहीं हो पाया, इसके कारण मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है.

By Pritish Sahay | December 30, 2024 9:17 PM
an image

Big Accident in Ethiopia: इथियोपिया में एक ट्रक के नदी में गिर जाने से कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब एक पुराना ट्रक एक पुल से नीचे गिर गया. बताया जा रहा है कि ट्रक में सवार होकर लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इस समय ट्रक नदी में गिर गई. ग्रामीणों का कहना है जिस जगह ट्रक नदी में गिरी इससे पहले भी वहीं कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

हादसे में 66 लोगों की गई जान

घटना को लेकर बोना जनरल अस्पताल के चिकित्सा निदेशक लेम्मा लैगाइड ने न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि हादसे के बाद मौके पर ही 64 लोगों की मौत हो गई थी. दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. चिकित्सकों का कहना है कि हादसा जिस जगह हुआ वो दूरदराज का एक ग्रामीण इलाका था. इस कारण राहत और बचाव में देरी हुई. इसी कारण मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ.

शादी समारोह में जा रहे थे सभी लोग

बताया जा रहा है कि सभी लोग ट्रक में सवार होकर एक शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक पुल से नीचे नदी में गिर गया. राहत और बचाव देरी से पहुंचने के कारण मृतकों की संख्या काफी बढ़ गई. वहीं हादसे को लेकर इथियोपिया की सड़क सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं पर भी सवाल उठा रही है. घटना के बाद तत्काल राहत और बचाव अभियान शुरू हो जाता तो मृतकों के आंकड़ों में कमी आने की संभावना थी.

खराब सड़क के कारण होते रहते हैं हादसे

इथियोपिया में भीषण सड़क दुर्घटनाएं होना आम बात है. यहां सड़कों की हालत काफी खराब है. इसके अलावा ड्राइविंग मानक की बहुत अच्छा नहीं है. यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. बताया जा रहा है ताजा मामले में ट्रक में सवार लोग रास्ता भटक गये थे. वहीं घटना के बाद नदी में लोगों की तलाश जारी है. स्थानीय पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

Also Read

Mini Pakistan: मिनी पाकिस्तान वाले बयान पर नितेश राणे ने दी सफाई, कहा- ‘घटनाओं की कर रहा था तुलना’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version