Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत, हश मनी केस के सभी मामलों से मिली बिना शर्त रिहाई

Donald Trump: अमेरिका में चुने हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हश मनी केस में बिना शर्त बरी कर दिया गया है. यह ट्रंप के लिए बड़ी राहत की खबर है. कोर्ट ने उन्हें सभी सभी 34 मामलों में बिना किसी कार्रवाई वाली सजा सुनाई है.

By Pritish Sahay | January 10, 2025 10:05 PM
feature

Donald Trump: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी मामले में बड़ी राहत मिली है. पॉर्न स्टार को मुंह बंद रखने के एवज में भुगतान करने से जुड़े मामले में शुक्रवार को उन्हें बिना शर्त रिहा कर दिया गया है. हालांकि औपचारिक तौर पर उन्हें सजा सुनाई गई, लेकिन न्यायाधीश ने उनके लिए न तो जेल की सजा का ऐलान किया और न ही कोई जुर्माना या प्रतिबंध लगाया. कोर्ट के इस फैसले को ट्रंप के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है और इससे उनके व्हाइट हाउस में बतौर राष्ट्रपति दूसरे कार्यकाल के लिए लौटने का रास्ता भी साफ हो गया है.

ट्रंप को हो सकती थी चार साल की सजा

मैनहट्टन की एक कोर्ट न्यायाधीश जस्टिस जुआन एम मर्चन ने हश मनी मामले में ट्रंप को चार साल की जेल की सजा सुना सकते थे. लेकिन, उन्होंने एक ऐसा फैसला चुना जिसने मामले का प्रभावी ढंग से निपटारा करते हुए कई संवैधानिक मुद्दों को पनपने से ही रोक दिया. ट्रंप अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर काबिज होने वाले पहले ऐसे व्यक्ति होंगे, जिन्हें किसी आपराधिक मामले में दोषी करार देते हुए औपचारिक सजा सुनाई गई. कोर्ट ने ट्रंप को 34 मामलों में बिना सजा सुनाई बरी कर दिया है.

क्या है हश मनी मामला?

हश मनी का मामला साल 2016 का है. उस समय राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान ट्रंप की ओर से अपने एक सहयोगी के माध्यम से पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 1,30,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किए जाने से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि यह पैसा ट्रंप ने इसलिए दी थी कि वो यौन संबंधित बात को सार्वजनिक न करें.

ट्रंप ने दी थी सफाई

वहीं ट्रंप ने मामले को लेकर अपनी सफाई में कहा था कि उनकी ओर से ऐसा कोई गलत काम नहीं किया गया है. यह उनके खिलाफ महज एक साजिश है ताकी वो चुनाव न जीत पाएं. खुद ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट से सजा सुनाए जाने पर रोक लगाने का अनुरोध भी किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version