Big Ticket Lottery: एक बटन से 57 करोड़ की लॉटरी, जानें कैसे?  

Big Ticket Lottery: अबूधाबी बिग टिकट लॉटरी में एक भारतीय ने निवासी ताजुद्दीन ने 2.5 करोड़ दिरहम जीते.

By Aman Kumar Pandey | May 4, 2025 7:01 PM
an image

Big Ticket Lottery: बिग टिकट लॉटरी में तिरुवनंतपुरम ( केरल) के निवासी ताजुद्दीनकुञ्ज को 2.5 करोड़ दिरहम (57.53 करोड़ रुपये) का इनाम मिला. यह सौभाग्य उन्हें अबूधाबी में शुक्रवार को हुए बिग टिकट सीरीज 274 की लाइव लॉटरी ड्रॉ में प्राप्त हुआ.

ताजुद्दीन ने भारत से ऑनलाइन यह टिकट खरीदा था, जिसने उन्हें यह इनाम दिलाया. उन्होंने 18 अप्रैल को 306638 नंबर वाला विजेता टिकट खरीदा था. लेकिन लॉटरी ड्रॉ के बाद आयोजकों ने जब उन्हें फोन के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की, तो वे सफल नहीं हो सके.

इसे भी पढ़ें: देश-विदेश जाना हुआ महंगा, फ्लाइट का किराया बढ़ा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश! 

इस ड्रॉ के साथ ही हुए अन्य इनामों में भी कई मलयालम भाषी विजेता रहे — मीन कोशि को ₹20,000, सैफुद्दीन कुनारी को ₹80,000, अब्दुल मन्नान को ₹1.2 लाख और अक्विलिन वेरिट को ₹1.5 लाख का इनाम मिला. ताजुद्दीन के बारे में अभी तक आयोजकों ने अधिक जानकारी साझा नहीं की है.

इसे भी पढ़ें: जेल में इमरान खान के साथ दुष्कर्म! पाकिस्तान में हड़कंप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version