Bus Accident: ईरान के दक्षिणी प्रांत फार्स में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें कम से कम 21 लोग मारे गए और 34 घायल हो गए. यह हादसा प्रांत की राजधानी शीराज के दक्षिण में सुबह लगभग 11:05 बजे हुआ. बस में कई यात्री सवार थे, और बस चालक ने एक मोड़ पर नियंत्रण खो दिया जिससे यह दुर्घटना हुई.
बचाव कार्य और घायलों का इलाज जारी
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही 11 एम्बुलेंस और दो एम्बुलेंस बसें तुरंत मौके पर पहुंचीं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और राहत कार्य जारी है. अधिकारियों ने बताया है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि जांच अभी पूरी नहीं हुई है. अल जजीरा के अनुसार 21 लोग मारे गए हैं इसकी पुष्टि हो चुकी है.
पढ़ें: जब ओबामा के कहर से कांप उठे थे ये मुस्लिम देश, 1 साल की बमबारी से हो गया था धुआं-धुआं
Bus Accident: हादसे के कारणों की जांच जारी
फार्स प्रांत के आपातकालीन संगठन के प्रमुख मसूद आबेद के अनुसार, हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. प्राथमिक जांच में चालक की लापरवाही या वाहन की खराबी को वजह माना जा रहा है. अधिकारी हादसे की गहराई से जांच कर रहे हैं ताकि असली कारणों का पता लगाया जा सके.
ईरान में सड़क हादसों का चिंताजनक हाल
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के अनुसार, ईरान में हर साल लगभग 17,000 लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं. इसके पीछे मुख्य कारण सुरक्षा नियमों की अनदेखी, पुराने और खराब हालत वाले वाहन, और आपातकालीन सेवाओं की कमी है. विशेषज्ञ मानते हैं कि सड़क सुरक्षा सुधार के बिना इस संख्या में कमी लाना मुश्किल होगा.
पढ़ें: ट्रंप का दावा भारत-पाक सैन्य तनाव में गिरे इतने फाइटर जेट, पाकिस्तानी मीडिया बौखलाया
सड़क सुरक्षा सुधारों की जरूरत (Bus Accident Fatalities South Highway in Iran)
ईरान सरकार को चाहिए कि वह सड़क नियमों के कड़ाई से पालन को सुनिश्चित करे, वाहनों की नियमित जांच कराए और आपातकालीन सेवाओं को मजबूत बनाए. इसके अलावा, चालक प्रशिक्षण और जनता में सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाना भी आवश्यक है. इससे इस तरह के जानलेवा हादसों को रोका जा सकता है.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब