प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा गया?
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने कहा- दोनों पक्षों के बीच स्थायी युद्धविराम पर सहमति के लिए बातचीत हुई. इससे पहले दोनों पक्ष शांति के इतने करीब कभी नहीं थे. इस समय दोनों पक्षों ने आंशिक युद्धविराम के लिए सहमति दी है.
कितने दिनों का है युद्धविराम?
डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच फोन कॉल पर बातचीत के बाद, रूस और यूक्रेन की तरफ से 30 दिनों के लिए युद्धविराम करने का फैसला किया गया है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Aurangzeb Tomb Nagpur : ओडिशा के मंदिरों पर थी औरंगजेब की नजर, आज उसके कब्र पर मचा बवाल
युद्धविराम के बाद अब आगे क्या होगा?
रूस और यूक्रेन ने अभी के लिए अस्थायी युद्धविराम पर सहमति जताई है. लेकिन इस पर सऊदी अरब के जेद्दा शहर में विस्तृत रूप से चर्चा होगी. यह चर्चा सऊदी अरब में रविवार को होने वाली है. ट्रंप सरकार के दूत ‘स्टीव वीटकॉफ’ ने ‘फॉक्स न्यूज’ से बात करते हुए जानकारी दी कि ट्रंप और पुतिन के बीच इस सप्ताह हुए फोन कॉल पर बात के बाद इस मीटिंग को रखने का फैसला किया गया है.
शांति समझौते में आ रही बाधाएं
रूस के राष्ट्रपति ने शांति समझौते को लेकर कुछ शर्तें रखी हैं, जिनमें यूक्रेन को मिलने वाली सैन्य सहायता को रोकने की मांग की गई है. यूक्रेन ने इस शर्त को मानने से इंकार कर दिया है. साथ ही जेलेंस्की ने रूस द्वारा कब्जे में किए गए क्षेत्रों को छोड़ने से मना कर दिया है. अब पूरी दुनिया की नजर सऊदी अरब में होने वाली शांति वार्तालाप पर टिकी हुई है.
इससे पहले जब डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में बातचीत हुई थी, तब स्थिति काफी तनावपूर्ण थी. लेकिन इस बार फोन कॉल पर हुई बातचीत को जेलेंस्की ने सकारात्मक और गंभीर बताया है. वहीं ट्रंप ने इस वार्तालाप के बाद जेलेंस्की द्वारा सही दिशा में कदम आगे बढ़ाने की बात कही है.