Ceasefire : लाखों निर्दोष लोग मारे जाते, भारत-पाक संघर्षविराम पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

Ceasefire : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघर्षविराम करने के लिए भारत एवं पाकिस्तान के मजबूत और दृढ़ नेतृत्व की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि युद्ध में लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे. ट्रंप ने दोनों देशों के नेताओं के साहसिक और विवेकपूर्ण कदमों की तारीफ की.

By Amitabh Kumar | May 11, 2025 10:59 AM
an image

Ceasefire : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति को सराहते हुए दोनों देशों के नेतृत्व की प्रशंसा की. रविवार को ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के मजबूत और दृढ़ नेताओं ने यह समझदारी दिखाई कि अब आक्रामकता रोकने का समय आ गया है. ट्रंप ने कहा कि इन नेताओं के साहसिक और विवेकपूर्ण कदमों से उनकी विरासत और भी मजबूत हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि इस संघर्ष को रोकने से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है और भारी विनाश से भी बचा जा सकेगा. ट्रंप ने इसे एक सकारात्मक कदम बताया.

क्या कश्मीर का कोई समाधान निकाला जा सकता है: ट्रंप

ट्रंप ने कहा, ‘‘लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे. आपकी विरासत आपके साहसी कार्यों से काफी मजबूत हुई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे गर्व है कि अमेरिका इस ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय तक पहुंचने में आपकी मदद कर सका. हालांकि, इस पर चर्चा भी नहीं हुई है लेकिन मैं इन दोनों महान राष्ट्रों के साथ व्यापार को काफी बढ़ाने के लिए कदम उठाने जा रहा हूं. इसके अतिरिक्त मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह देखने के लिए काम करूंगा कि…. क्या कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकाला जा सकता है. ईश्वर भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को उनके अच्छे काम के लिए आशीर्वाद दें.’’

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ गया तनाव

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर पिछले सप्ताह हमले किए थे. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार को घोषणा की थी कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर भारतीय डीजीएमओ से फोन पर बात की. उन्होंने कहा, “उनके बीच यह सहमति बनी कि दोनों पक्ष शनिवार को शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे.”

विदेश सचिव की इस घोषणा से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका की मध्यस्थता में हुई वार्ता के बाद भारत और पाकिस्तान ‘‘पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम’’ पर सहमत हो गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version