लोगों के बीच मची अफरा-तफरी
बताया जा रहा है कि फायरिंग शुरू होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. सभी लोग अपनी रक्षा के लिए इधर-उधर भागने लगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में करीब 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं एक शख्स ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर मौके से फरार हो गया और पुलिस ने वहां पहुंचकर बाकी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गोलियों की तड़तड़ाहट और लोग चिल्लाते हुए सुनाई दे रहे हैं. वहीं, कुछ लोग अपने बचाव में भागते भी नजर आ रहे है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में लग गयी है. हालांकि मिली जानकारी तक इस गोलीकांड कि असली वजह पता नहीं चल पायी है. कई लोगों ने इसे गैंगवार से जोड़कर भी देखना शुरू कर दिया है.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
मेक्सिको में इस तरह का गोलीकांड कोई पहली घटना नहीं है. पहले भी इस तरह कि घटना हो चुकी है। बता दें कि इसी साल के मई महीने में मेक्सिको के ही सेलाया शहर के एक होटल और 2 बार में ऐसे ही फायरिंग की घटना सामने आई थी. इस घटना में भी लगभग 10 लोगों के मारे जाने की खबर थी.