Iran Israel War: इजराइल और ईरान में जारी जंग के बीच चीन के राष्ट्रपति ने बड़ा बयान दिया है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इजराइल से जल्द सीजफायर करने को कहा है. जिनपिंग ने कहा है कि जंग कोई भी विवाद सुलझाने का सही तरीका नहीं है. बुधवार को जिनपिंग ने दो टूक शब्दों में कहा कि मिडिल ईस्ट में लड़ाई सुलझाने के लिए सबसे जरूरी है कि पहले युद्ध विराम हो. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विवादों को सुलझाने का तरीका बल प्रयोग नहीं हो सकता.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन और जिनपिंग ने की बात
ईरान-इजराइल संघर्ष को लेकर रूस और चीन के राष्ट्रपति पुतिन और जिनपिंग ने गुरुवार को फोन पर बात की. रूसी राष्ट्रपति कार्यालय एवं आधिकारिक आवास क्रेमलिन ने बातचीत को लेकर बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और शी चिनफिंग ईरान-इजराइल युद्ध पर संवेदनशील जानकारी एक दूसरे को मुहैया करने के लिए सहमत हुए हैं. क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा ‘‘राष्ट्रपति पुतिन और शी चिनफिंग ने फोन पर घंटे भर हुई बातचीत के दौरान अपनी-अपनी एजेंसियों को ईरान के बारे में जानकारी साझा करने के आदेश जारी करने पर सहमति जताई.’’
रूस ने दी अमेरिका को चेतावनी
ईरान और इजराइल की जंग को लेकर रूस ने गुरुवार को अमेरिका को चेतावनी दी है. रूस ने कहा है कि अमेरिका ईरान पर सीधी कार्रवाई न करें. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा कि अगर अमेरिका ईरान के खिलाफ अपनी सेना भेजेगा तो हालात बिगड़ जाएंगे. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि पुतिन और जिनपिंग ने फोन पर बात कर ईरान पर इजरायली हमले की कड़ी निंदा की है.
इजराइल-ईरान के बीच हमले जारी
ईरान और इजराइल के बीच छिड़ी लड़ाई और गहराती जा रही है. गुरुवार को ईरान ने एक बार फिर इजराइल पर मिसाइलों से हमला किया. ईरान की मिसाइलें दक्षिणी इजराइल के मुख्य अस्पताल पर गिरी. इस हमले में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. ईरान की मिसाइलें तेल अवीव के पास एक ऊंची इमारत समेत कई अन्य आवासीय भवनों पर गिरीं. इस हमले से नाराज इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता का अस्तित्व नहीं बचेगा. इजराइल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा के अनुसार इन हमलों में कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं. इधर, इजराइल ने ईरान के अराक भारी जल रिएक्टर पर हमला किया. ईरान के विशाल परमाणु कार्यक्रम पर यह हमला संघर्ष के सातवें दिन किया गया.
इजराइल ने शुरू किया था ऑपरेशन राइजिंग लॉयन
बीते शुक्रवार को इजराइल ने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन शुरू किया था. इस ऑपरेशन के तहत इजराइल ने ईरान के परमाणु, मिसाइल और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया. इसके जवाब में ईरान ने भी इजराइल पर जवाबी हमले किए. दोनों देशों के बीच करीब सात दिनों से युद्ध हो रहा है. दोनों देशों में भारी तबाही मची है. कई देश दोनों दोनों पक्षों के बीच शांति बहाल करने की कोशिश में लगे हैं. इसी कड़ी में रूस और संयुक्त अरब अमीरात ने इजराइल-ईरान युद्ध को तत्काल समाप्त करने और तेहरान के परमाणु मुद्दे का हल करने के लिए राजनीतिक और कूटनीतिक प्रयासों को तेज करने की अपील की है.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब