Indus Water Treaty: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने जो सख्त कदम उठाए हैं, उनसे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. भारत ने 1960 से चले आ रहे सिंधु जल समझौते को पहली बार रोकने का निर्णय लिया है, इसके साथ ही पाकिस्तान के दूतावास से कर्मचारियों की संख्या कम करने, वीजा रद्द करने और सीमा को बंद करने जैसे कदम भी उठाए गए हैं. इन फैसलों से पाकिस्तान बुरी तरह से परेशान है और वह अब अपनी विदेश नीति में बदलाव के संकेत दे रहा है. पाकिस्तान ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जाएगा और वहां चीन और रूस जैसे देशों से मदद की गुहार लगाएगा, ताकि वे भारत के खिलाफ सख्त कदम उठाएं. पाकिस्तान की ओर से यह भी कहा गया है कि अगर भारत ने सिंधु जल समझौते के तहत पानी का प्रवाह रोकने का कदम उठाया तो पाकिस्तान की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें