China News: वाई-फाई बना ‘विश्वासघात’ एक क्लिक में टूटा प्यार

China News: एक लड़की का रिश्ता सिर्फ इसलिए टूट गया क्योंकि उसका फोन होटल के वाई-फाई से अपने आप जुड़ गया, जिससे उसके प्रेमी को शक हो गया.

By Aman Kumar Pandey | May 13, 2025 6:05 PM
an image

China News: चीन से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां तकनीक की एक सामान्य सुविधा ने दो प्रेमियों के रिश्ते को तोड़ दिया. घटना चोंगकिंग शहर की है, जहां मई की छुट्टियों के दौरान एक युवती (जिसका सरनेम ली है) अपने प्रेमी के साथ एक होटल में गई थी. चेक-इन के दौरान जब ली को याद आया कि वह अपना फिजिकल आईडी कार्ड घर पर भूल गई है, तो उसने डिजिटल पहचान पत्र का इस्तेमाल करने का प्रयास किया. इसी दौरान उसका मोबाइल फोन अपने आप होटल के वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट हो गया.

ली के प्रेमी ने यह देखा और उसे शक हो गया. उसने सवाल किया कि जब वे दोनों पहली बार इस होटल में आए हैं, तो ली का फोन उस होटल के नेटवर्क से कैसे ऑटोमेटिकली कनेक्ट हो सकता है? ली ने कई बार जोर देकर कहा कि वह इस जगह पहले कभी नहीं आई और उसे बिल्कुल नहीं पता कि फोन कैसे कनेक्ट हुआ. बावजूद इसके, उसका प्रेमी मानने को तैयार नहीं हुआ और संदेह के चलते उसने रिश्ता तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें: भारत पर परमाणु हमला करने वाला था पाकिस्तान? विदेशमंत्री ने खोला राज 

इस घटना से आहत ली ने खुद से जांच करने की ठानी. उसने जब गहराई से इस मामले को देखा, तो पता चला कि कुछ समय पहले वह चोंगकिंग के एक अन्य होटल में काम करती थी, जहां पर वाई-फाई नेटवर्क का नाम और पासवर्ड बिल्कुल वैसा ही था, जैसा वर्तमान होटल में था. इसलिए फोन की सेटिंग्स के अनुसार वह नेटवर्क से खुद-ब-खुद जुड़ गया था.

ली ने जब इस बात को जान लिया, तो उसने अपने पूर्व प्रेमी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह उसे पहले ही ब्लॉक कर चुका था. इस पर उसने चोंगकिंग टीवी से संपर्क किया ताकि वह सार्वजनिक रूप से अपनी सफाई दे सके. ली का कहना है कि वह किसी को गलत साबित करना नहीं चाहती, सिर्फ यह चाहती है कि सच सबके सामने आए. यह मामला दिखाता है कि आज के समय में तकनीक जितनी सहायक है, उतनी ही भ्रम की स्थिति भी पैदा कर सकती है, खासकर तब जब भरोसे की कमी हो.

इसे भी पढ़ें: मां-बाप से बिछड़ी, प्रेमी ने ली जान, प्यार में लुट गई एक नारी…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version