पाकिस्तान को मिला चीन का साथ, पहलगाम हमले पर कह दी बड़ी बात
China Supports Pakistan: पहलगाम में हुए हमले के बाद चीन की प्रतिक्रिया सामने आई है. चीन ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन देने की बात कही है. चीन का कहना है कि वह हमेशा से पाकिस्तान का सच्चा दोस्त बनकर खड़ा रहा है. मामले की निष्पक्षता से जांच हो, इसके लिए वह पाकिस्तान का समर्थन करेगा.
By Neha Kumari | April 28, 2025 8:54 AM
China Supports Pakistan: पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में पहले से अधिक तनाव बढ़ गया. जहां एक तरफ इस हमले के विरोध में भारत को अमेरिका, रूस और ईरान का समर्थन मिला है, वहीं अब चीन पाकिस्तान के समर्थन में उतर गया है. रविवार को चीन के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के डिप्टी पीएम फोन पर बातचीत की. इसमें उन्होंने पाकिस्तान की सुरक्षा और संप्रभुता के हितों की रक्षा करने का उनका समर्थन करने की बात कही है.
चीन के विदेश मंत्री ने फोन पर पाकिस्तान के डिप्टी पीएम से बातचीत की
चीन के विदेश मंत्री वांग ने पहलगाम में हुए हमले को लेकर पाकिस्तान के डिप्टी पीएम डार से 27 अप्रैल को फोन पर बातचीत की. वांग ने कहा, ‘चीन ने हमेशा से पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी कदमों का समर्थन देते आया है. एक सच्चे दोस्त और हर बदलते मौसम में साथ देने वाले रणनीतिक साझेदार के नाते चीन पाकिस्तान की सुरक्षा संबंधी चिंताओं को समझता है. उन्होंने यह भी कहा कि चीन ‘नजदीक से बदलते हालातों पर नजर रखे हुए है और इस मामले की निष्पक्षता से जांच हो, इसमें पाकिस्तान का समर्थन करता है’.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ है. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे. इस हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच पहले से अधिक तनाव बढ़ गया. जिसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे पर कई सारे प्रतिबंध लगा दिए. भारत द्वारा लिए गए एक्शन में सिंधु नदी समझौता को रद्द करना, अटारी बॉर्डर को बंद करना और पाकिस्तान मुल्क से आए लोगों का वीजा रद्द कर वापस भेजना शामिल है. वहीं पाकिस्तान की तरफ से जवाब में हवाई क्षेत्र को बंद करना और सभी व्यापार को निलंबित करने जैसे एक्शन लिए गए हैं.