Coastal Country Fire Crisis: समंदर के किनारे तड़प रहा भारत का दोस्त, मदद की टकटकी लगाए बैठा है

Coastal Country Fire Crisis: भीषण गर्मी के बीच जंगल की आग ने तबाही मचा दी है. एथेंस के उपनगर क्रियोनेरी समेत कई इलाकों में आग फैलने से लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. अधिकारी आग बुझाने में लगे हुए हैं.

By Govind Jee | July 27, 2025 4:30 PM
an image

Coastal Country Fire Crisis: ग्रीस, जो भारत का घनिष्ठ मित्र देश है, इस समय भीषण गर्मी और जंगल की आग की समस्या से जूझ रहा है. देश की राजधानी एथेंस के नजदीक कई इलाकों में लगी आग ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है. तेज गर्मी, सूखी हवाएं और लंबी सूखी अवधि ने जंगलों में लगी आग को तेजी से फैलने में मदद की है, जिससे स्थानीय प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

Coastal Country Fire Crisis: एथेंस के उत्तरी उपनगर में आग से हाहाकार

एथेंस के लगभग 20 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित क्रियोनेरी टाउन में शनिवार को भयंकर जंगल की आग लगी. प्रशासन ने स्थानीय लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तीन बार एसएमएस के माध्यम से सूचित किया. आग बुझाने के लिए सैकड़ों फायरफाइटर्स, अग्निशमन विमान और हेलीकॉप्टर तैनात हैं, लेकिन आग की गति बहुत तेज है. कई बुजुर्ग सांस की तकलीफ के कारण अस्पतालों में भर्ती हैं.

पढ़ें: ब्यूटी बिजनेस छोड़ महाकल भक्त बन गया टोक्यो का टाइकून, अब बांट रहा कांवड़ियों को खाना

ग्रीस के अन्य द्वीपों में भी लगी आग

ग्रीस के दो बड़े द्वीप, क्रीट और एविया, के साथ-साथ किथेरा द्वीप पर भी बड़ी आग लगी हुई है. इन जगहों पर भारी संख्या में अग्निशमन दल और एयरक्राफ्ट लगातार आग बुझाने का काम कर रहे हैं, लेकिन केवल दिन के समय ही इन्हें मदद मिल पाती है. पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 52 से अधिक जंगल की आग के मामले सामने आए हैं.

फ्रांस में भी आग का तांडव जारी

ग्रीस की तरह फ्रांस के दक्षिणी हिस्से में भी जंगल की आग ने तबाही मचाई है. मेडिटेरेनियन तट के ऑड क्षेत्र में लगी आग ने 600 हेक्टेयर क्षेत्र को जला दिया है. वहां भी हजारों फायरफाइटर्स और कई विमानों ने आग बुझाने के लिए युद्धस्तर पर काम किया. स्थानीय लोगों को कैंपग्राउंड और घर खाली करने पड़े. यह आग पिछले महीने हुई एक बड़ी आग के बाद आई है, जिससे इलाके को अभी भी पूरी तरह राहत नहीं मिली है.

इसे भी पढ़ें: Weakest Armies In The World: इन 10 देशों की सेनाएं सबसे कमजोर, एक के पास तो सेना ही नहीं!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version