पेरिस : कोरोना वायरस संक्रमण से दुनिया भर में सोमवार तक 70,009 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. एएफपी ने विभिन्न सरकारी स्रोतों से यह आंकड़ा संकलित किया है. चीन में दिसंबर में वायरस से संक्रमण का पहला मामला आने से लेकर अभी तक दुनिया के 191 देशों में 12,77,580 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
इनमें से कम से कम 2,43,300 लोगों के संक्रमण मुक्त होने की सूचना है. एएफपी के कार्यालयों ने विभिन्न राष्ट्रीय प्राधिकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर यह संख्या जारी की है.
हालांकि एजेंसी का मानना है कि कोविड-19 के मरीजों की वास्तविक संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है क्योंकि कई देश सिर्फ गंभीर मामलों में ही संक्रमण की जांच कर रहे हैं.
इटली में वैसे तो कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत फरवरी के अंत में हुई थी, लेकिन अब वहां कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 15,877 हो गयी है. देश में 1,28,948 लोग संक्रमित हैं जबकि 21,815 लोगों के संक्रमण मुक्त होने की सूचना है
दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा 13,055 मौतें स्पेन में हुई हैं, जहां 1,35,032 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई ऊैं वहीं अमेरिका में 9,648 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,37,646 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
फ्रांस में कोविड-19 से 8,078 लोगों की मौत हुई है जबकि 92,839 लोग संक्रमित हैं. वहीं ब्रिटेन में संक्रमण से अभी तक 4,934 लोगों की मौत हुई है जबकि 47,806 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. हांगकांग और मकाउ से इतर पूरे चीन में इस वायरस संक्रमण से 3,331 लोगों की मौत हुई है, वहां 81,708 लोग संक्रमित हैं जबकि 77,078 लोगों के संक्रमण मुक्त होने की सूचना है। यूरोप में अभी तक 6,76,462 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वहां 50,215 लोगों की मौत हुई है.
अमेरिका और कनाडा में 9,955 लोगों की वायरस संक्रमण से मौत हुई है जबकि 3,53,159 लोग संक्रमित हैं. एशिया में 1,19,955 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि संक्रमण से 4.239 लोगों की मौत हुई है.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब