कहीं साजिश तो नहीं! रात में लगी आग, धधका ढाका में सचिवालय
Dhaka Secretariat Fire : ढाका के सेगुनबागीचा इलाके में स्थित सचिवालय में आग कैसे लगी? यह अभी भी एक सवाल ही है.
By Amitabh Kumar | December 26, 2024 8:44 AM
Dhaka Secretariat Fire : ढाका के सेगुनबागीचा इलाके में सचिवालय में आग लग गई. dhakatribune.com के अनुसार, आग देर रात 1 बजकर 52 मिनट पर लगी. फायर सर्विस के कंट्रोल रूम के अधिकारी रफी अल फारुक ने बताया कि दमकल की 13 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद सचिवालय में तैनात गाड़ियों ने 1 बजकर 54 मिनट पर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.
ढाका में सचिवालय की बिल्डिंग नंबर 7 में लगी आग
न्यूज वेबसाइट bssnews.net के अनुसार, ढाका में सचिवालय की बिल्डिंग नंबर 7 में तड़के आग लगी. आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. सुबह 7:20 बजे तक जो अपडेट है उसके अनुसार, 20 दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुईं हैं. 1:52 बजे आग लगने के दो मिनट बाद ही अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा दल मौके पर पहुंच गए. सेना, पुलिस और सशस्त्र पुलिस बटालियन (एपीबीएन) आग बुझाने में मदद कर रहीं हैं. बीजीबी की ओर से एक छोटा सा बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया कि आग लगने के बाद बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की दो टीम को मौके पर तैनात किया गया है.