Donald Trump Attacks India: ट्रंप का भारत पर हमला, रूस को बढ़ावा देने का आरोप, भारी टैरिफ ठोकने की दी धमकी

Donald Trump Attacks India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर एक बार फिर से हमला बोला है. उन्होंने भारी ट्रैरिफ लगाने की धमकी भी दी है. साथ ही ट्रंप ने भारत पर रूस को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया है.

By ArbindKumar Mishra | August 4, 2025 9:01 PM
an image

Table of Contents

Donald Trump Attacks India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रूस को बढ़ावा देने और रूसी तेल को मुनाफे में बेचने का गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने भारत पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी भी दी है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, “मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में भारी वृद्धि करूंगा.” “भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए अधिकांश तेल को खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच भी रहा है.”

भारत को कोई परवाह नहीं, यूक्रेन में कितने लोग मर रहे हैं : ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, भारत को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूसी युद्ध मशीन कितने लोगों को मार रही है. इस वजह से, मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में भारी वृद्धि करूंगा.”

ये भी पढ़ें

रूस से तेल खरीद पर ट्रंप आगबबूला! भारत को दी 100% टैरिफ की चेतावनी

PM Modi Attacked Trump: ‘दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा भारत,’ डेड इकोनॉमी पर मोदी का प्रहार

Dead Economy: ट्रंप के ‘डेड इकोनॉमी’ वाले बयान का राहुल गांधी ने किया समर्थन, संबित पात्रा ने दिया करारा जवाब

ट्रंप के सहयोगी ने भारत पर लगाया यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा देने का आरोप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सहयोगी ने भारत पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह खुद को दुनिया में अमेरिका के सबसे करीबी दोस्तों में से एक बताता है, लेकिन हम पर भारी शुल्क लगाता है. आव्रजन नीतियों पर धोखा देता है और रूसी तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध का वित्तपोषण कर रहा है. ‘व्हाइट हाउस’ के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर ने ‘फॉक्स न्यूज संडे’ के साथ बातचीत में कहा कि ट्रंप ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि ‘‘ भारत का रूस से तेल खरीदकर इस (यूक्रेन के खिलाफ) युद्ध का वित्तपोषण जारी रखना स्वीकार्य नहीं है.’’

ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा की

ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है. इसके अलावा ट्रंप ने रूस से सैन्य उपकरण और कच्चा तेल खरीदने के लिए भारत पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने का भी फैसला किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version