Donald Trump Impose Tariff on Car: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 26 मार्च को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर 3 अप्रैल से गाड़ी पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. टैरिफ उन सभी गाड़ियों पर लगेगा जो दूसरे देशों में बनती हैं. लेकिन यह टैरिफ उन गाड़ियों पर लागू नहीं होगा जो अमेरिका में बनती हैं. उनका कहना है कि इससे देश में निर्मित गाड़ियों के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा. इससे अनुमानित तौर पर हर वर्ष 100 अरब डॉलर की कमाई होने के आसार हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने बयान देते हुए यह स्पष्ट किया है कि कारों पर लगने वाला यह टैरिफ स्थायी होगा. यह टैरिफ 2 अप्रैल से आधिकारिक रूप से लागू हो जाएगा. लेकिन इसके तहत वसूली 3 अप्रैल से शुरू की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें