अमेरिका में विदेशी कारों पर 25% टैक्स का हथौड़ा, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान

Donald Trump Impose Tariff on Car: डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के बाद अब कारों पर लगाया जाएगा टैरिफ. डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि टैरिफ से बचना है तो अमेरिका में कारें बनाना पड़ेगा.

By Neha Kumari | March 27, 2025 8:37 AM
an image

Donald Trump Impose Tariff on Car: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 26 मार्च को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर 3 अप्रैल से गाड़ी पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. टैरिफ उन सभी गाड़ियों पर लगेगा जो दूसरे देशों में बनती हैं. लेकिन यह टैरिफ उन गाड़ियों पर लागू नहीं होगा जो अमेरिका में बनती हैं. उनका कहना है कि इससे देश में निर्मित गाड़ियों के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा. इससे अनुमानित तौर पर हर वर्ष 100 अरब डॉलर की कमाई होने के आसार हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने बयान देते हुए यह स्पष्ट किया है कि कारों पर लगने वाला यह टैरिफ स्थायी होगा. यह टैरिफ 2 अप्रैल से आधिकारिक रूप से लागू हो जाएगा. लेकिन इसके तहत वसूली 3 अप्रैल से शुरू की जाएगी.

ट्रंप का बयान

ट्रंप ने बयान देते हुए कहा है कि अमेरिका द्वारा उन सभी कारों पर 25 प्रतिशत कर लगने जा रहा है जो अमेरिका में नहीं बनती हैं. ट्रंप का कहना है कि ऑटो आयात पर टैरिफ उनकी राष्ट्रपति नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. उनका मानना है कि टैरिफ बढ़ाने से अमेरिका में अधिक उत्पादन होगा और बजट घाटा भी कम होगा.

अमेरिका के वाणिज्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष अमेरिका ने लगभग 80 लाख से ज्यादा कारें और ट्रक आयात किए थे, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 244 अरब डॉलर थी. अमेरिका ने यह कारें ज्यादातर जापान, दक्षिण कोरिया, और मेक्सिको से आयात की थीं. वहीं चीन, मेक्सिको और अन्य देशों से 197 अरब डॉलर से अधिक का ऑटो पार्ट्स खरीदा था. अब जबकि टैरिफ लगने वाला है, तब इन देशों को निर्यात पर भारी प्रभाव पड़ने वाला है.

चीन पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

डोनाल्ड ट्रंप ने रिपोर्टर्स से बात करते हुए कहा है कि अमेरिका में टिकटोक की लोकप्रियता और भूमिका देखते हुए चीन को आगे आकर अमेरिका के साथ मिलकर वार्तालाप करना चाहिए. यदि सब सही रहा, तब शायद मैं टैरिफ में थोड़ी छूट दे दूं या कुछ और करूं.

यह भी पढ़े: South Korea Fire: दक्षिण कोरिया के जंगल में लगी भीषण आग में 24 लोगों की मौत, 1300 साल पुराना बौद्ध मठ राख

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version