Nuclear Submarines : बौखलाए डोनाल्ड ट्रंप! रूस के पास परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने के आदेश

Nuclear Submarines : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस की धमकियों के जवाब में दो परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने की बात कह दी है. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. ट्रंप की यह प्रतिक्रिया रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव की चेतावनी के बाद आई है.

By Amitabh Kumar | August 2, 2025 6:45 AM
an image

Nuclear Submarines : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को रूस के पास दो परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने का आदेश दिया. यह कदम उन्होंने रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव की धमकियों के जवाब में उठाया, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट करते हुए परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने की बात कहीं.

दिमित्री मेदवेदेव के भड़काऊ बयानों पर भड़के ट्रंप

ट्रूथ पर ट्रंप ने कहा कि रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव के भड़काऊ बयानों से वह निराश हैं. इस बयान को देखते हुए उन्होंने दो परमाणु पनडुब्बियों को उपयुक्त क्षेत्रों में तैनात करने का आदेश दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया कि यह कदम एहतियातन उठाया गया है, ताकि यदि ये बयान केवल शब्दों तक सीमित न रहें, तो अमेरिका पूरी तरह तैयार रहे.

यह भी पढ़ें : भारत के लिए तोहफा या नई चुनौती? अमेरिका ने 25% टैरिफ पर लगाया ब्रेक!

ट्रंप ने कहा कि शब्दों का गहरा प्रभाव होता है और कई बार ये अनजाने में गंभीर परिणाम ला सकते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार ऐसा नहीं होगा.

 भारत और रूस मिलकर अपनी ‘डेड इकोनॉमी’ को कर सकते हैं तबाह: डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि भारत और रूस मिलकर अपनी ‘डेड इकोनॉमी’ को तबाह कर सकते हैं. इस टिप्पणी पर रूस ने तीखी प्रतिक्रिया दी और रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने ‘डेड हैंड’ (रूस की परमाणु जवाबी प्रणाली) का जिक्र करते हुए चेतावनी दी, जो ट्रंप को पसंद नहीं आई.

दिमित्री मेदवेदेव ने क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा रूस से ऊर्जा खरीदने को लेकर भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया. इस पर रिएक्ट करते हुए दिमित्री मेदवेदेव ने टेलीग्राम चैनल पर लिखा कि ट्रंप को भारत और रूस की ‘डेड इकॉनॉमीज’ और ‘खतरनाक क्षेत्र’ की बात करने से पहले अपनी पसंदीदा फिल्म ‘वॉकिंग डेड’ याद करनी चाहिए. यह भी समझना चाहिए कि ‘डेड हैंड’ कितना खतरनाक हो सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version