सीजफायर के बाद ट्रंप ने शेयर किया बी-2 बॉम्बर्स का वीडियो, जिनसे ईरान पर बरसे थे बम
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें बी-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स दिखाई दे रहे हैं. ये वही विमान हैं जिनकी मदद से अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी की थी.
By Neha Kumari | June 25, 2025 8:20 AM
Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर ईरान को लेकर 57 सेकंड का एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में अमेरिका के बी-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स को देखा जा सकता है. यही वे विमान हैं जिनकी मदद से ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया गया था.
— Commentary Donald J. Trump Posts From Truth Social (@TrumpDailyPosts) June 24, 2025
डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि इस हमले में ईरान के परमाणु संयंत्रों पर 30,000 पाउंड वजनी बम गिराए गए, जिससे इन स्थलों को भारी क्षति पहुंची है. उनका कहना है कि इस हमले में ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से तबाह हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर कुल 14 बम गिराए, जिनका कुल वजन लगभग 13,607 किलोग्राम बताया गया है. इन बमों की अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ 91 लाख रुपये आंकी गई है.