‘मेरे मित्र मोदी को 21 मिलियन डॉलर…’ डोनाल्ड ट्रंप का फिर आया USAID फंडिंग पर बयान

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर एक बार 21 मिलियन डॉलर के अनुदान का मुद्दा उठाया है. ये बयान उस समय आया है जब कुछ दिनों पहले ही रिपोर्ट में बताया गया है ये भारत के लिए नहीं बल्कि बांग्लादेश के लिए था.

By Ayush Raj Dwivedi | February 22, 2025 11:36 AM
an image

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगातार तीसरे दिन फिर से कथित तौर पर 21 मिलियन डॉलर का मुद्दा उठा दिया है. पिछले कुछ दिनों से इस मुद्दे पर भारत में बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है. डोनाल्ड ट्रंप का ये बयान तब आया है जब एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि 2022 में 21 मिलियन डॉलर का अनुदान भारत के लिए नहीं बल्कि बांग्लादेश के लिए मंजूर हुआ था.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस वार्ता में कहा, मेरे मित्र नरेंद्र मोदी और भारत के ‘वोटर टर्नआउट के लिए 21 मिलियन डॉलर दिए जा रहे. हम भारत में मतदान बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर दे रहे. हमारा क्या? मैं भी मतदान बढ़ाना चाहता हूं. डोनाल्ड ट्रंप ने इस प्रेस वार्ता में बांग्लादेश का भी मुद्दा उठाया. अमेरिका के द्वारा 29 मिलियन डॉलर बांग्लादेश में स्थिरता लाने के लिए दिया गया.

USAID क्या है?

USAID (United States Agency for International Development) एक अमेरिकी सरकारी एजेंसी है, जो अंतरराष्ट्रीय विकास और मानवीय सहायता के लिए काम करती है. इसका मुख्य उद्देश्य विकासशील देशों में सामाजिक और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देना है. USAID की स्थापना 1961 में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी के द्वारा की गई थी.

एलन मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) ने 16 फरवरी को यह खुलासा किया कि अमेरिका की सहायता एजेंसी USAID ने ‘भारत में मतदाता टर्नआउट’ को बढ़ाने के नाम पर 21 मिलियन डॉलर आवंटित किए थे. इसने भारत की राजनीति में हलचल मचा दी, खासकर 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर, जहां मोदी सरकार को अपने एनडीए सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनानी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें.. क्या सच में अमेरिका बदलना चाहता था भारत में सरकार? डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा दावा

यह भी पढ़ें.. यूएसएड फंडिंग पर मिली जानकारी से सरकार की बढ़ी चिंता, डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसी क्या कह दी बात?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version