नेतन्याहू के समर्थन में उतरे ट्रंप, कहा- यह केस नहीं, एक राजनीतिक हमला

Donald Trump Supports PM Netanyahu: डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार मुकदमों को 'राजनीतिक साजिश' बताया है. ट्रंप ने कहा कि नेतन्याहू युद्ध नायक हैं और इस कठिन समय में उन पर केस चलाना अनुचित है. उन्होंने अमेरिका को उनका रक्षक बताया.

By Aman Kumar Pandey | June 29, 2025 10:35 AM
an image

Donald Trump Supports PM Netanyahu: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं. ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री पर चल रहे भ्रष्टाचार के मुकदमों को ‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई’ करार देते हुए उन्हें तत्काल समाप्त करने की मांग की है. ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब नेतन्याहू हमास के साथ एक अहम समझौते पर बातचीत कर रहे हैं, जिसमें बंधकों की रिहाई जैसे संवेदनशील मुद्दे शामिल हैं.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए नेतन्याहू के खिलाफ चल रही अदालती कार्रवाई को “Political Witch Hunt” कहा. उन्होंने लिखा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस समय नेतन्याहू हमास से शांति वार्ता कर रहे हैं, उसी समय उन्हें कोर्ट के चक्कर काटने पर मजबूर किया जा रहा है. ट्रंप ने पूछा, “ये कैसे हो सकता है कि एक युद्ध नायक और एक महान प्रधानमंत्री को सिगार या गिफ्ट जैसी चीजों के लिए कोर्टरूम में पूरे दिन बैठाया जाए?”

इसे भी पढ़ें: सिगरेट पीने पर रोक, लेकिन क्यों? पकड़े जाने पर 13 हजार का जुर्माना

नेतन्याहू के खिलाफ तीन बड़े केस चल रहे हैं जिन्हें केस 1000, 2000 और 4000 के नाम से जाना जाता है. इन मामलों में उन पर रिश्वतखोरी, धोखाधड़ी और विश्वासघात जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. हालांकि नेतन्याहू ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें बेबुनियाद और ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया है.

ट्रंप ने कहा कि नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु खतरे से निपटने में अमेरिका के साथ मिलकर काम किया और क्षेत्र में शांति के लिए कई प्रयास किए हैं. ऐसे व्यक्ति के साथ इस तरह का व्यवहार इजरायल के लिए नुकसानदायक है. उन्होंने यहां तक कहा कि नेतन्याहू को बचाने वाला अगर कोई है तो वह अमेरिका ही होगा.

इसे भी पढ़ें: तेहरान में हुआ ईरान के सैन्य कमांडरों और वैज्ञानिकों का अंतिम संस्कार, 10 लाख लोग हुए शामिल

ट्रंप का यह समर्थन उस समय आया है जब नेतन्याहू के खिलाफ मुकदमा मई 2020 से चल रहा है और यह इजरायली इतिहास में पहली बार है कि कोई वर्तमान प्रधानमंत्री आपराधिक मामलों में प्रतिवादी के तौर पर अदालत में पेश हो रहा है. हालांकि, इजरायली कानून में तब तक इस्तीफे की आवश्यकता नहीं होती जब तक कि सर्वोच्च न्यायालय दोषी करार न दे दे. ट्रंप इससे पहले भी नेतन्याहू के समर्थन में कई बार बयान दे चुके हैं, लेकिन इस बार उनके बयान में साफ तौर पर इजरायली न्याय प्रणाली पर भी सवाल उठाए गए हैं, जिससे दोनों देशों की राजनीति में हलचल तेज हो सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version