Donald Trump Tariff Bomb : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि 1 अगस्त से कनाडा से आयात की जाने वाली वस्तुओं पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. यह निर्णय कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को संबोधित एक पत्र के माध्यम से बताई गई. सोमवार से अब तक ट्रंप 20 से अधिक ऐसे पत्र जारी कर चुके हैं. यह कदम उन चल रही बातचीत के बीच उठाया गया है, जिन्हें ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ करार दिया है. उन्होंने बार-बार यह धमकी दी है कि वह एकतरफा रूप से शुल्क दरें तय कर सकते हैं.
अमेरिका के साथ सहयोग करने के बजाय, कनाडा ने जवाबी टैरिफ लगाए. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा कि 1 अगस्त 2025 से, हम कनाडा से अमेरिका भेजे जाने वाले उत्पादों पर 35% टैरिफ लगाएंगे.”
ट्रंप ने क्यों कनाडा को लेकर लिया कड़ा फैसला?
ट्रंप ने अपने आधिकारिक पत्र में साफ कहा कि कनाडा, अमेरिका में फेंटानिल जैसे खतरनाक ड्रग्स की सप्लाई रोकने में नाकाम रहा है. उन्होंने इसे अमेरिकी समाज के लिए गंभीर खतरा बताया और कहा कि अब समय आ गया है जब अमेरिका को अपनी सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को प्राथमिकता देनी चाहिए. ट्रंप ने लिखा, “जैसा कि आप जानते हैं, अमेरिका ने पहले भी टैरिफ लगाए थे ताकि देश में फैलते फेंटानिल संकट को रोका जा सके. यह संकट कनाडा की विफलता के कारण और भी बढ़ गया है.”
ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि कोई कनाडाई कंपनी इस शुल्क से बचने के लिए किसी तीसरे देश के जरिए उत्पाद भेजती है (transshipment), तो उस पर भी यह टैरिफ लागू किया जाएगा.
14 देशों पर नए आयात शुल्क लगाने का ऐलान
इससे पहले 8 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों पर नए आयात शुल्क लगाने का ऐलान किया. म्यांमार और लाओस पर सबसे ज्यादा 40% टैरिफ लगाया गया. ये नियम 1 अगस्त से लागू होंगे. ट्रंप ने कहा कि साउथ कोरिया, जापान, म्यांमार, लाओस, दक्षिण अफ्रीका, कजाकिस्तान और मलेशिया से आने वाले सामान पर भारी टैक्स लगेगा. उनकी यह घोषणा सोशल मीडिया पर कई पोस्ट के जरिए सामने आई, जिससे कई देशों में चिंता फैल गई है.