ट्रम्प अब नेता कम, मिम क्रिएटर ज्यादा? ओबामा को उड़ाया सोशल मीडिया पर मजाक

Donald Trump Viral Meme: डोनाल्ड ट्रम्प ने ओबामा का मजाक उड़ाते हुए एक एडिटेड मिम शेयर किया है, जिसमें ओबामा को 1994 की ओ.जे. सिम्पसन ब्रोंको चेज़ की तर्ज पर दिखाया गया है। यह मिम ट्रम्प के हालिया AI वीडियो के बाद आया है, जिससे अमेरिका की सियासत में डिजिटल हमलों की नई लहर शुरू हो गई है.

By Govind Jee | July 27, 2025 2:22 PM
an image

Donald Trump Viral Meme: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर डिजिटल हमला बोला है. ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर एक एडिटेड फोटो शेयर की है, जो 1994 में हुए कुख्यात ओ.जे. सिम्पसन ब्रोंको चेज की नकल पर आधारित है. तस्वीर में ओबामा को एक सफेद फोर्ड ब्रोंको ड्राइव करते हुए दिखाया गया है, जबकि ट्रम्प एक पुलिस कार से उनका पीछा कर रहे हैं. वहीं, दूसरी पुलिस कार में ट्रम्प के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस को लंबे बालों और युवा अवतार में दिखाया गया है.

JD वेंस की मिम में कॉमिक एंट्री

यह तस्वीर पहले ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर द्वारा ट्विटर (अब X) पर पोस्ट की गई थी, जिसे बाद में ट्रम्प ने रीपोस्ट किया. सबसे ज्यादा चर्चा इस फोटो में JD वेंस के मज़ाकिया रूप की हो रही है. वेंस ने भी इस मिम को  इमोजी के साथ रीट्वीट किया. सोशल मीडिया पर इसे ‘Fat Vance’ के नाम से ट्रेंड किया जा रहा है.

पढ़ें: ड्रोन से तबाही बरसाने को तैयार भारत, ULPGM-V3 मिसाइल ने उड़ाई पाकिस्तान की नींद

Donald Trump Viral Meme in Hindi: AI वीडियो के बाद आया यह मिम

यह मिम तब आया है जब कुछ दिन पहले ट्रम्प ने एक AI‑जनरेटेड वीडियो भी साझा किया था, जिसमें ओबामा को Oval Office से FBI द्वारा गिरफ्तार करते दिखाया गया था. उस वीडियो में ओबामा को जेल की नारंगी यूनिफॉर्म पहने दिखाया गया और बैकग्राउंड में “Y.M.C.A.” गाना चल रहा था. इस वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी.

बढ़ते सियासी तनाव के बीच गब्बार्ड का आरोप

ट्रम्प की यह सोशल मीडिया मुहिम ऐसे समय में आई है जब अमेरिका की खुफिया एजेंसी DNI (Director of National Intelligence) की प्रमुख टुलसी गब्बार्ड ने दावा किया है कि ओबामा सरकार के कुछ अधिकारियों ने जानबूझकर ट्रम्प-रूस साजिश का फर्जी नैरेटिव तैयार किया था. उन्होंने इसे ‘राजद्रोह की साजिश’ बताते हुए संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें: Weakest Armies In The World: इन 10 देशों की सेनाएं सबसे कमजोर, एक के पास तो सेना ही नहीं!

ओबामा पक्ष की प्रतिक्रिया

बराक ओबामा के कार्यालय ने ट्रम्प के इन हमलों को “बेतुका” और “गंभीरता से भटकावपूर्ण” करार दिया है. ओबामा कैंप का कहना है कि ट्रम्प का यह रवैया एक तरह से जनता का ध्यान महत्वपूर्ण मुद्दों से हटाने की कोशिश है.

ओ.जे. सिम्पसन चेज की पृष्ठभूमि

17 जून 1994 को अमेरिका में एक हाई-प्रोफाइल घटना हुई थी, जब NFL खिलाड़ी ओ.जे. सिम्पसन अपने दोस्त अल काउलिंग्स द्वारा चलाई जा रही सफेद Ford Bronco में बैठकर पुलिस से भाग रहे थे. यह पीछा 95 मिलियन से ज्यादा दर्शकों ने लाइव टीवी पर देखा था और यह अमेरिका के टीवी इतिहास की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक बन गई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version