Russia Ukraine War : यूक्रेन की खैर नहीं! डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई 1 घंटे 15 मिनट तक बात

Russia Ukraine War : जेलेंस्की ने रूसी योजना को खारिज किया और बातचीत के लिए दबाव डाला. यूक्रेनी नेता ने बुधवार को रूस की युद्ध विराम योजना को "एक अल्टीमेटम" बताकर खारिज कर दिया. यही नहीं युद्ध पर गतिरोध को तोड़ने के लिए पुतिन के साथ सीधी बातचीत के लिए अपनी बात को दोहराई. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत हुई.

By Amitabh Kumar | June 5, 2025 7:05 AM
an image

Russia Ukraine War : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे 15 मिनट तक टेलीफोन पर बातचीत हुई. ट्रंप ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर दी. बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग पर चर्चा की, जिसमें हाल ही में यूक्रेन द्वारा रूसी एयरबेस पर किए गए हमलों समेत अन्य मुद्दे शामिल थे. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि पुतिन से हुई बातचीत “अच्छी” रही, लेकिन इससे तुरंत शांति स्थापित नहीं होगी. उन्होंने बताया कि पुतिन ने हालिया हमलों के जवाब में कार्रवाई करने की बात स्पष्ट रूप से बातचीत के दौरान कही है.

ईरान के मुद्दे पर भी हुई ट्रंप-पुतिन की बात

डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि पुतिन से बातचीत में ईरान के मुद्दे, खासकर परमाणु हथियारों पर भी चर्चा हुई. ट्रंप ने कहा कि ईरान को परमाणु हथियार किसी भी कीमत पर नहीं मिलने चाहिए. इस पर दोनों नेताओं के बीच सहमति बनी कि प्रक्रिया रोकी जानी चाहिए. डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने ईरान से जुड़ी बातचीत में भाग लेने और प्रक्रिया तेज करने का सुझाव दिया. ट्रंप ने कहा कि ईरान इस गंभीर मुद्दे पर निर्णय में देर कर रहा है और अब उसे जल्द ही स्पष्ट जवाब देने की जरूरत है.

यूक्रेन में शांति स्थापित करने को लेकर बात

यूक्रेन में शांति के प्रयासों में राष्ट्रपति ट्रंप लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं, लेकिन अमेरिका के अनुसार पुतिन की ओर से गंभीरता नहीं दिखाई जा रही. अमेरिका पहले भी कह चुका है कि पुतिन को सीजफायर को लेकर गंभीर होने की जरूरत है.

हवाई अड्डों पर यूक्रेनी हमले का जवाब देगा रूस: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने “बहुत दृढ़ता से” बुधवार को उन्हें फोन पर बताया कि वह वीकेंड में हुए रूसी हवाई अड्डों पर यूक्रेन के ड्रोन हमले का जवाब देंगे. यह पहली बार है जब ट्रंप ने रूस के अंदर यूक्रेन के हमले पर टिप्पणी की है. व्हाइट हाउस के अनुसार, अमेरिका को इस अभियान की अग्रिम सूचना नहीं थी. अमेरिका ने 24 फरवरी, 2022 से शुरू हुए आक्रमण को रोकने के लिए हाल ही में कूटनीतिक प्रयास किया है.

यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन शांति वार्ता एक घंटे में ही समाप्त, जेलेंस्की ने मॉस्को पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

ट्रंप ने युद्ध को जल्द खत्म कराने की बार-बार बात कही और यहां तक ​​कहा कि वह शपथ लेने से पहले इसे पूरा कर लेंगे, लेकिन हाल के हफ्तों में उन्होंने पुतिन के साथ धैर्य खो दिया, सार्वजनिक रूप से उनसे लड़ाई बंद करने की अपील की. यह 19 मई के बाद से पुतिन के साथ ट्रंप की पहली सार्वजनिक बातचीत थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version