Donald Trump Warns Hamas : काम तमाम कर दो हमास का, डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल को दी खुली छूट

Donald Trump Warns Hamas : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल से गाजा में सैन्य कार्रवाई तेज करने को कहा है. उन्होंने कहा कि "काम खत्म कर दो." अमेरिका और इजराइल ने बातचीत में रुकावट के लिए हमास को दोषी ठहराया है. गाजा में मौतें और भुखमरी तेजी से बढ़ रही हैं.

By Amitabh Kumar | July 26, 2025 8:25 AM
an image

Donald Trump Warns Hamas : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाई को और तेज करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हमास ने अमेरिका समर्थित संघर्षविराम प्रस्ताव को ठुकराकर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह शांति के पक्ष में नहीं है. ट्रंप ने आरोप लगाया कि हमास समझौते में रुचि नहीं रखता और वे हिंसा को बढ़ावा देना चाहता है. अब समय आ गया है कि इसे खत्म किया जाए. ट्रंप ने यह बयान स्कॉटलैंड रवाना होने से पहले दिया. स्कॉटलैंड रवाना होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “हमास वास्तव में कोई समझौता नहीं करना चाहता, लगता है वे मरना चाहते हैं. अब समय आ गया है कि काम पूरा किया जाए.” उन्होंने हालात को बेहद खराब बताया.

अमेरिकी प्रयासों को लगा झटका

अमेरिका गाजा पट्टी में शांति स्थापित करने के प्रयास में लगा था और इसके लिए स्टीव विटकॉफ के नेतृत्व में एक दल को मिडिल ईस्ट शांति वार्ता के लिए भेजा गया था. लेकिन अब स्टीव विटकॉफ ने कहा है कि अमेरिका इस बातचीत से पीछे हट रहा है और किसी अन्य ऑप्शन पर विचार करना चाहिए. इसके तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की चेतावनी सामने आई. गौरतलब है कि ट्रंप ने हमास की गिरफ्त से अमेरिकी-इजराइली नागरिक एडन एलेक्जेंडर की रिहाई में अहम भूमिका निभाई थी.

यह भी पढ़ें : ईरान पर अमेरिका का बड़ा हमला, ट्रंप बोले- ‘जरूरत पड़ी तो फिर बरसेंगे बम’

हमास बन रहा है बाधा : नेतन्याहू

इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा एक बयान जारी किया गया है. बयान में नेतन्याहू ने स्टीव विटकॉफ की बात दोहराते हुए कहा कि हमास ही बंधकों की रिहाई में बाधा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि हम अपने अमेरिकी सहयोगियों के साथ मिलकर अब वैकल्पिक विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, ताकि बंधकों को घर लाया जा सके. यही नहीं, हमास के आतंकवादी शासन का अंत हो और इजराइल व पूरे क्षेत्र में स्थायी शांति सुनिश्चित की जा सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version