Video: भूकंप से तबाह हुआ म्यांमार और बैंकॉक, देखें बर्बादी के 5 खौफनाक वीडियो
Earthquake in Bangkok-Myanmar Video: म्यांमार और बैंकॉक में तबाही के अब वीडियों सामने आ रहे हैं. वीडियो देखकर आप सहम जाएंगे.
By Ayush Raj Dwivedi | March 28, 2025 2:34 PM
Earthquake in Bangkok-MyanmarVideo: म्यांमार में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॅार सिस्मोलॅाजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.2 मापा गया है. इसके अलावा बैंकॅाक में तेज झटके महसूस हुए हैं वहां इसकी तीव्रता 7.7 रही. यही नहीं चीन में सबसे भयानक खबर सामने आ रही हैं जहां 7.9 मापी गई है. आइए आपको भूकंप की पांच खौफनाक वीडियो दिखाते हैं.
यह वीडियो बैंकॅाक का बताया जा रहा है जहां 7.7 तीव्रता का भूकंप महसूस हुआ है. यहां एक बड़ी इमारत गिरने की खबर सामने आ रही है. झटका इतना तेज था कि बिल्डिंग इसकी तीव्रता झेल नही पाई.
A new high-rise building being constructed in Chatuchak, near the world’s largest weekend market, did not manage to survive the earthquake and collapsed quite massively! Hopefully no one got killed or badly inured. pic.twitter.com/ukyCEBXn7i
भूकंप के बाद म्यांमार और बैंकॅाक में भारी तबाही की तस्वीरें और वीडियों सामने आ रहे हैं. कई इमारतें और मंदिर के गिरने की भी सूचना मिल रही है. अभी तक कितना का नुकसान हुआ है इसकी कोई सूचना अब तक नही है.