जापान में जलजला… भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी

जापान में आज यानी सोमवार को पश्चिमी समुद्री क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की और लोगों से तटीय इलाकों से जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा है.

By Pritish Sahay | January 1, 2024 10:02 PM
an image

जापान में आज यानी सोमवार को पश्चिमी समुद्री क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की और लोगों से तटीय इलाकों से जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे के तुरंत बाद इशिकावा के समुद्र तट और आसपास के प्रांतों में एक दर्जन भूकंप आने की सूचना दी, जिनमें से एक की प्रारंभिक तीव्रता 7.6 मापी गई. उसने इशिकावा के लिए एक गंभीर स्तर की सुनामी चेतावनी और होंशू द्वीप के बाकी पश्चिमी तट के लिए निचले स्तर की सुनामी चेतावनी जारी की. वहीं, भूकंप के बाद प्रभावित क्षेत्र में बुलेट ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया है. राजमार्ग के कुछ हिस्सों को बंद कर दिया गया. वहीं भूकंप के कारण कई जगह पानी की पाइपलाइन टूट गई और सड़कों में भी दरार आ गया है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version