Earthquake News: पनामा में डोली धरती, भूकंप के तगड़े झटके, रिक्टर पैमाने पर 6.2 रही तीव्रता

Earthquake News: पनामा के प्रशांत तट पर शुक्रवार को भूकंप के तगड़े झटके महसूस किये गये. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई. जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.

By Pritish Sahay | March 21, 2025 11:33 PM
an image

Earthquake News: पनामा के प्रशांत तट पर शुक्रवार (21 मार्च) को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र प्रशांत महासागर में बुरीका से करीब 123 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. राष्ट्रीय नागरिक रक्षा सेवा केंद्र ने बताया कि मध्य पनामा के कई प्रांतों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप से कितना नुकसान हुआ है या जान माल की क्षति हुई है इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है.

अफगानिस्तान में भी महसूस किए गए थे भूकंप के झटके

शुक्रवार की देर रात (करीब एक बजे) अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक अफगानिस्तान में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल हो गया. कई लोग घर से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए. हालांकि राहत की बात यही रही कि भूकंप से किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की गहराई 160 किमी थी.

क्यों आते हैं भूकंप?

हाल के दिनों में भारत समेत दुनिया के कई देशों में भूकंप की घटनाओं में इजाफा हुआ है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिल भूकंप आती क्यों है. दरअसल, धरती के अंदर की प्लेटों के आपस में टकराने के कारण भूकंप की तरंगों पैदा होती है. धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट हैं. यह प्लेटें घूमती रहती हैं तो जब इनमें टक्कर होती है तो तरंगे निकलती है, जो भूकंप का कारण बनती हैं.

Also Read: Heavy Rain Warning: सावधान! भारी बारिश की चेतावनी, तूफान का भी अलर्ट, 48 घंटों में कैसा रहेगा मौसम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version