Earthquake Tremors: म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से डोली धरती, 144 लोगों की मौत, भयंकर तबाही

Earthquake Tremors: म्यांमार से लेकर थाईलैंड तक की जमीन शुक्रवार को भूकंप के झटकों से हिल गई. 7.7 तीव्रता के भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई है. भूकंप के कारण कई इमारतें गिर गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के कारण 144 लोगों की मौत हो गई है.

By Pritish Sahay | March 28, 2025 9:31 PM
an image

Earthquake Tremors: शुक्रवार (28 मार्च) को थाईलैंड और म्यांमार की धरती भूकंप से डोलने लगी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 दर्ज की गई. इतने ताकतवर भूकंप से जमकर तबाही मची है. भूकंप से कितना नुकसान हुआ है इसका पूरा डेटा अभी सामने नहीं आया है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कुछ इमारतें गिर गई हैं, कई डैमेज हुए हैं. भूकंप के कारण जानमाल का भी नुक्सान हुआ है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बैंकॉक में निर्माणाधीन एक बहुमंजिला इमारत ढह गई और उसके मलबे में दबने से कम से तीन लोगों की मौत हो गई. हालांकि नुकसान का आंकड़ा इससे ज्यादा है. म्यांमार ने भूकंप की के कारण छह क्षेत्रों और राज्यों में आपातकाल की घोषणा कर दी है.

100 से ज्यादा लोगों की मौत

भूकंप के कारण दोनों देशों के कई इलाकों में भयंकर तबाही मची है. न्यूज चैनल आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के कारण म्यांमार में 144 लोगों की मौत हो गई है. 700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. भूकंप की तबाही के बाद तेज गति से राहत और बचाव कार्य जारी है. पुलिस, राहत और बचाव दल के साथ-साथ सेना के जवान भी मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं. कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को आया भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर था. इसका केंद्र म्यांमार में था.

भयंकर तबाही की आशंका

इंटरनेशनल रेड क्रॉस एजेंसी ने इतने ताकतवर भूकंप से भयानक तबाही की चिंता जताई है. एजेंसी का कहना है कि भूकंप के कारण इमारतों को बहुत क्षति हुई है. वहीं, बैंकॉक में भी भूकंप के कारण तबाही का मंजर है. रेड क्रॉस ने कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से मांडले और सागाइंग क्षेत्रों समेत दक्षिणी शान राज्य तक पहुंचने की कोशिश कर रही उनकी टीमों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. रेड क्रॉस ने कहा ‘शुरुआती जमीनी खबरों से संकेत मिल रहा है कि भूकंप से काफी नुकसान हुआ है. मानवीय सहायता को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है.’

भारत के कई हिस्सों में भी महसूस हुए झटके

म्यांमार में शुक्रवार को आए ताकतवर भूकंप के बाद भारत के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए. म्यांमार के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत मेघालय, असम जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में भी हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई. कई लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. हालांकि भारत में अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है. भारत के अलावा चीन के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Also Read

Earthquake: फिर हिली धरती, भारत के इन राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version