ऑस्ट्रिया में अंधाधुंध गोलीबारी से मौत का तांडव, 8 छात्रों समेत 10 लोगों की मौत, हमलावर भी मारा गया

Firing in Austria: ऑस्ट्रिया के एक शहर ग्रास स्थित एक स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग में 8 छात्रों समेत 10 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में शिक्षक समेत अन्य कर्मी भी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार हमला करने वाला भी एक छात्र था. अंधाधुंध फायरिंग के बाद हमलावर ने भी खुद को गोली मार ली.

By Pritish Sahay | June 10, 2025 9:17 PM
an image

Firing in Austria: ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर के एक स्कूल में मंगलवार को अंधाधुंध गोलीबारी में 8 छात्रों समेत 10 लोगों की मौत हो गई है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि हमलावर ने स्कूल की दो कक्षाओं में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी में छात्रों समेत टीचर और अन्य लोग भी शामिल हैं. रिपोर्ट के बाद अंधाधुंध फायरिंग के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. पुलिस ने कहा है कि हमलावर ने घटना को अकेले अंजाम दिया. पुलिस ने कहा कि फायरिंग में हमलावर समेत 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं.

दो हथियारों से किया हमला

शहर के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्कूल में गोलीबारी करने वाला हमलावर 21 साल का एक ऑस्ट्रियाई व्यक्ति था, जिसके पास दो हथियार थे. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावर ने वैध तरीके से हथियार प्राप्त किये थे. पुलिस ने कहा कि उन्हें तुरंत इस व्यक्ति के मकसद के बारे में जानकारी नहीं मिली. उसने कहा कि हमलावर ने नौ लोगों को गोली मारने के बाद शौचालय में खुद को मार डाला. पुलिस ने बताया कि हमले में कम से कम 12 अन्य लोग घायल हुए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है.

मेयर ने कहा भयानक त्रासदी

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने ऑस्ट्रिया प्रेस एजेंसी की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि शहर के मेयर एल्के काहर ने गोलीबारी की इस घटना को भयानक त्रासदी करार दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों में आठ छात्र और एक वयस्क शामिल है. वहीं स्कूल के एक बाथरूम में हमलावर का भी शव मिला. अधिकारियों ने आरोपी की फिलहाल कोई खास जानकारी नहीं दी है. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे एक कॉल के बाद पुलिस समेत विशेष बलों को बोर्ग ड्रेयर्सचुटजेन्गेस्से हाई स्कूल में भेजा गया.

राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन ने जताया दुख

ग्राज शहर ऑस्ट्रिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यह देश के दक्षिण-पूर्व में स्थित है और इसकी जनसंख्या लगभग 3 लाख है. ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन ने कहा कि इस बर्बर घटना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा वे युवा थे, जिनके सामने पूरा जीवन था. एक शिक्षक जो उन्हें राह दिखा रहा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version