Gaza Food Line: गाजा में राहत लेने जुटी भीड़ पर इजरायली गोलीबारी, चश्मदीद बोले- चारों तरफ लाशें ही लाशें

Gaza Food Line: गाजा में इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. हालिया हमलों में 18 लोगों की मौत हुई है. इजरायली सेना लगातार हमास के खिलाफ सैन्य अभियान चला रही है.

By Aman Kumar Pandey | June 27, 2025 11:21 AM
an image

Gaza Food Line: गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच जारी जंग ने विकराल रूप ले लिया है. हाल के दिनों में इजरायली सेना ने अपने सैन्य अभियानों को और अधिक आक्रामक बना दिया है. इसकी एक बड़ी वजह हाल ही में हमास द्वारा किए गए हमले में सात इजरायली सैनिकों की मौत है. इसके बाद से इजरायली फौज लगातार गाजा पर हमले कर रही है. ताजा हमलों में 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि गाजा के एक अस्पताल ने की है.

इन हमलों का दृश्य बेहद भयावह था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब इजरायली हमले हुए, उस समय बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे, जो राहत सामग्री पाने के लिए फलस्तीनी पुलिस के पास जमा हुए थे. पुलिस उन लोगों के बीच आटा बांट रही थी, जो पहले लूटपाट में जब्त किया गया था. तभी अचानक हुए हमले ने मौके पर अफरातफरी मचा दी. गाजा में राहत पहुंचाना बेहद मुश्किल हो चुका है. मई के मध्य से इजरायल ने सीमित मात्रा में खाद्य आपूर्ति की अनुमति दी है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र और अन्य एजेंसियों द्वारा लाई जा रही सहायता को कई बार सशस्त्र गिरोह लूट लेते हैं. यह गिरोह ट्रकों पर हमला कर खाद्य सामग्री छीन लेते हैं, जिससे जरूरतमंदों तक मदद नहीं पहुंच पाती.

इसे भी पढ़ें: 92 हवाई जहाज, 30 पानी में चलने वाली टैक्सियां, दुनिया की सबसे महंगी शादी! कौन कर रहा है? 

गाजा की हालत बद से बदतर होती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक इस युद्ध में 56,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और एक लाख से अधिक लोग घायल हुए हैं. इजरायली हमलों के कारण पूरे इलाके में सिर्फ मलबा ही नजर आता है. बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह से खत्म हो चुकी हैं ना बिजली, ना पानी और ना ही दवा. यह पूरा सैन्य संघर्ष 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के दक्षिणी इजरायल में किए गए भीषण आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ था. उस हमले में लगभग 1,200 इजरायली नागरिक मारे गए थे और 251 को बंधक बना लिया गया था. इसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई के तहत गाजा में सैन्य अभियान शुरू किया जो अब तक जारी है. इस युद्ध ने गाजा को खंडहर में तब्दील कर दिया है और नागरिकों का जीवन नर्क बन गया है.

इसे भी पढ़ें: शरणार्थी सौदे का खुलासा कर फंसा अमेरिका, इन दो देशों ने कर दी बोलती बंद

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने बॉर्डर को बनाया ‘युद्ध क्षेत्र’, सेना को मिली घुसपैठियों को पकड़ने की खुली छूट!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version