इश्क की EMI! लड़की ने 20 बॉयफ्रेंड से लिए iPhone, बेचकर खरीद लिया सपनों का महल

I phone: चीन से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. एक युवती ने अपने 20 बॉयफ्रेंड्स से एक-एक आईफोन तोहफे में मांगा, फिर उन्हीं फोनों को रीसेल कंपनी को बेच दिया. इससे जो पैसे आए उससे युवती ने घर खरीदने के लिए डाउन पेमेंट कर दिया.

By Neha Kumari | August 5, 2025 10:49 AM
an image

I phone: चीन के शेन्जेन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शियाओली नाम की युवती ने एक ऐसा कारनामा किया है जिसके बारे में शायद ही किसी ने कभी सोचा भी होगा. युवती गांव के एक घर खरीदना चाहती थी. घर के डाउन पेमेंट करने के लिए युवती ने 20 बॉयफ्रेंड्स बनाए और सभी एक-एक आईफोन 7 गिफ्ट के रूप में मांगा.

युवती के शातिरपन से अंजान सभी बॉयफ्रेंड्स ने उसे खुश करने के लिए आईफोन गिफ्ट कर दिया, जिसके बाद युवती ने सभी फोन को रीसेलर कंपनी को बेच दिया और उससे मिले पैसे से घर का डाउनपैमेंट कर दिया. 20 आईफोन बेचकर गांव में खरीद लिया घर.

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

प्राउड कियाओबा नाम की एक ब्लॉगर ने सबसे पहले इस मामले की जानकारी चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर शेयर की थी. उसने पोस्ट में बताया कि साल 2016 के सितंबर महीने में, जब iPhone 7 लॉन्च हुआ था, उस समय शियाओली नाम की युवती ने अपने सभी 20 बॉयफ्रेंड्स से वह फोन गिफ्ट में मांगा.

युवती के प्रेमी ने लड़कों बिना शक किए दिल खोलकर उस पर खर्चा किया. सभी ने उसे एक ब्रांड न्यू iPhone 7 खरीद कर दे दिया. शियाओली इन सभी फोन को लेकर मोबाइल रिसाइक्लिंग कंपनी के पास पहुंची.

‘हुई शू बाओ’ रिसाइक्लिंग कंपनी में युवती ने बेचा फोन

रिसाइक्लिंग कंपनी ‘हुई शू बाओ’ ने बताया है कि एक महिला ने एक साथ 20 iPhone 7 लेकर उनके पास अक्टूबर 2016 में आई थी. वह उन्हें बेचने के लिए आई थी. उनका कहना है कि उन्होंने हर एक फोन के बदले युवती को करीब 5750 युआन दिए थे. मतलब 20 फोन के बदले कुल मिलाकर उसे 1.20 लाख युआन यानी 17,700 अमेरिकी डॉलर मिले थे.युवती ने इन पैसों का इस्तेमाल चीन के ग्रामीण इलाके में एक घर के लिए डाउन पेमेंट करने में किया.

यह भी पढ़े: NDA Meeting : संसद में जारी गतिरोध के बीच पीएम मोदी एनडीए की बैठक को करेंगे संबोधित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version