अमेरिका में गुजराती पिता-पुत्री की हत्या, जानें क्या है कारण?

Gujarati Father-Daughter Murdered in America: वर्जीनिया में एक अफ्रीकी-अमेरिकी व्यक्ति ने गुजराती पिता-पुत्री को गोली मार दी.

By Aman Kumar Pandey | March 23, 2025 2:40 PM
an image

Gujarati Father-Daughter Murdered in America: अमेरिका के वर्जीनिया में डिपार्टमेंटल स्टोर के बाहर एक गुजराती पिता-पुत्री की हत्या ने भारतीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है. गुजरात में पीड़ित परिवार ने खुलासा किया है कि आरोपी ने सिर्फ इसलिए दोनों को गोली मारी, क्योंकि उसे शराब खरीदने के लिए रातभर इंतजार करना पड़ा था.

21 मार्च की सुबह करीब 5:30 बजे, प्रदीपभाई पटेल (56) और उनकी 26 वर्षीय बेटी उर्मी वर्जीनिया के एकोमैक काउंटी में अपने डिपार्टमेंटल स्टोर को खोलने पहुंचे थे. तभी वहां मौजूद जॉर्ज फ्रेजियर डेवोन व्हार्टन नामक व्यक्ति ने गुस्से में आकर दोनों पर गोलियां चला दीं. प्रदीपभाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उर्मी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

शराब के इंतजार से उपजा गुस्सा

परिवार ने बताया कि आरोपी जॉर्ज पूरी रात स्टोर के आसपास मंडराता रहा, क्योंकि उसे शराब चाहिए थी, लेकिन दुकान बंद थी. जब प्रदीप और उर्मी सुबह पहुंचे, तो उसने दुकान बंद होने पर गुस्सा जाहिर किया और आवेश में दोनों को गोली मार दी.

आरोपी की गिरफ्तारी

घटना के दो घंटे के भीतर अमेरिकी पुलिस ने आरोपी जॉर्ज फ्रेजियर डेवोन व्हार्टन (44) को गिरफ्तार कर लिया. उसे मर्डर, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने और घातक हथियार के उपयोग जैसी गंभीर धाराओं में आरोपी बनाया गया है. वर्तमान में उसे एकोमैक जेल में बिना बांड के हिरासत में रखा गया है.

भारतीय समुदाय में सदमे की लहर

घटना की जानकारी मिलने के बाद अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है. वर्जीनिया के टेलीविजन स्टेशन WAVY-TV ने रिपोर्ट में कहा कि परेश पटेल ने खुद को स्टोर का मालिक बताया और पुष्टि की कि मृतक उनके परिवार के सदस्य थे. उन्होंने कहा, “मेरे चचेरे भाई की पत्नी और उनके पिता को स्टोर में काम करते समय गोली मार दी गई. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि अब मुझे क्या करना चाहिए.”

छह साल पहले प्रदीपभाई पटेल और उनकी पत्नी हंसाबेन अपनी छोटी बेटी उर्मी के साथ विजिटर वीजा पर अमेरिका गए थे. वहां उन्होंने वर्जीनिया में डिपार्टमेंटल स्टोर खोला. उनकी एक बेटी कनाडा में रहती है, जबकि दूसरी अहमदाबाद में शादीशुदा है. घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य अहमदाबाद से अमेरिका पहुंचे.

पुलिस का बयान

एकोमैक काउंटी शेरिफ ऑफिस के अनुसार, जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति को मृत पाया और एक महिला गंभीर रूप से घायल थी, जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने स्टोर की तलाशी के दौरान गोलीबारी में घायल दोनों पीड़ितों को पाया और मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें: 3 दिन की छुट्टी, स्कूल-ऑफिस बंद

घटना से भारतीय समुदाय में गहरी चिंता

यह हृदयविदारक घटना अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय के लिए सदमे का कारण बन गई है. भारतीय मूल के लोगों ने इस घटना पर दुख और आक्रोश जताते हुए कहा कि अमेरिका में भारतीयों की सुरक्षा को लेकर गंभीर कदम उठाने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें: ‘भूतिया महिला’ की दहशत! आधी रात को बजाता है घंटी, देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें: जेलर के पीछे पड़ा मुख्तार अंसारी का साया, 4 दिनों में 4 तबादले

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version