आधा भारत नहीं जानता किस देश में मिलता है सस्ता सोना? जान जाएगा तो पत्नी नहीं होगी नाराज 

Gold: क्या आप जानते हैं कि भारत के पड़ोसी देश में सोना दुबई से भी सस्ता मिलता है? कितना सोना पड़ोसी देश से खरीद सकते हैं? क्या हैं इसके नियम?

By Aman Kumar Pandey | April 13, 2025 1:02 PM
an image

Gold: भारत में सोने को सदियों से एक सुरक्षित और लाभकारी निवेश के रूप में देखा जाता है. यही कारण है कि जब भी सोने की कीमतों में गिरावट आती है, तो लोग तेजी से इसकी खरीदारी करने लगते हैं. इसी सोच के चलते जब कोई व्यक्ति भारत से दुबई जाता है, तो वहां से सस्ता सोना खरीदने का विचार भी करता है. ऐसा इसलिए क्योंकि दुबई में सोना भारत की तुलना में किफायती दामों पर मिलता है.

लेकिन क्या आपको मालूम है कि दुबई से भी सस्ता सोना भारत के एक पड़ोसी देश में मिलता है? जी हां, हम बात कर रहे हैं भूटान की. यह छोटा-सा हिमालयी देश सोने के दामों के लिहाज से एक बड़ी संभावना बनकर उभरा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूटान में सोने की कीमतें दुबई की तुलना में भी 5 से 10 प्रतिशत तक कम होती हैं. यही वजह है कि अब कई लोग भूटान जाकर सोना खरीदने की योजना बनाने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें: दुल्हन को मंडप से उठा ले गए अधिकारी, गिड़गिड़ाता रहा बेबस पिता

भूटान में सोना सस्ता क्यों? (Gold Cheaper)

भूटान में सोना सस्ता होने के पीछे कई कारण हैं. सबसे प्रमुख कारण है कि वहां सोने पर कोई टैक्स नहीं लगता. इसके अलावा, सोने के आयात पर भी भूटान में बेहद कम शुल्क वसूला जाता है. भारत और भूटान की करेंसी के बीच खास अंतर नहीं होने से भी भारतीय नागरिकों को लाभ होता है. इन सभी कारणों से भूटान में सोना दुबई से भी सस्ता पड़ता है.

भूटान से सोना खरीदने के लिए जरूरी नियम (Gold Rule)

हालांकि भूटान से सोना खरीदने के लिए भारतीय नागरिकों को कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है:

सबसे पहले, पर्यटकों को भूटान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होटल में कम से कम एक रात ठहरना अनिवार्य होता है.

सोने की खरीद अमेरिकी डॉलर में ही की जा सकती है, इसलिए डॉलर साथ ले जाना जरूरी है.

हर भारतीय पर्यटक को प्रतिदिन 1,200 से 1,800 रुपये तक की ‘सस्टेनेबल डेवलपमेंट फीस (SDF)’ चुकानी होती है.

केवल भूटान सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा अधिकृत दुकानों से ही सोना खरीदा जा सकता है.

खरीदारी के समय रसीद लेना अनिवार्य है, ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी ना हो.

भारतीय नागरिक एक बार की यात्रा में अधिकतम 20 ग्राम तक ड्यूटी-फ्री सोना खरीद सकते हैं.

अगर आप इन नियमों का पालन करते हैं, तो आप भी भूटान जाकर किफायती दामों में सोने की खरीदारी कर सकते हैं. यह न केवल एक अच्छा निवेश साबित हो सकता है, बल्कि एक बेहतरीन यात्रा अनुभव भी प्रदान करता है.

इसे भी पढ़ें: चक्रवात सक्रिय! अगले 3 दिन भारी बारिश-तूफान का हाई अलर्ट 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version