Hamas Financial Crisis: इजरायल से जारी जंग के बीच हमास कंगाल, लड़ाकों को नहीं मिल रही तनख्वाह 

Hamas Financial Crisis: इजरायल के हमलों से हमास गंभीर आर्थिक संकट में है. लड़ाकों को वेतन नहीं मिल रहा, लीडरशिप खत्म हो चुकी है और गाजा में हिंसा लगातार तेज होती जा रही है.

By Aman Kumar Pandey | May 25, 2025 6:50 PM
an image

Hamas Financial Crisis: करीब डेढ़ साल से इजरायल के खिलाफ युद्ध लड़ रहे आतंकी संगठन हमास इस समय गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक संगठन के पास अपने लड़ाकों को वेतन देने तक के पैसे नहीं बचे हैं. लंदन के अखबार अल-शर्क अल-अवसत की रिपोर्ट में बताया गया है कि हमास ने बीते चार महीनों में अपने लड़ाकों को सिर्फ 240 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया है. संगठन से जुड़े आंतरिक सूत्रों का कहना है कि आर्थिक तंगी के चलते उसके सदस्यों का मनोबल गिर रहा है.

7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुए युद्ध में इजरायली सेना ने हमास को भारी नुकसान पहुंचाया है. इस दौरान हमास की शीर्ष नेतृत्व दो बार समाप्त हो चुकी है, जिससे संगठन के नेतृत्व ढांचे में बड़ी रिक्तता आ गई है. इसके साथ ही, कई प्रमुख वित्तीय स्रोत भी इजरायली हमलों में खत्म हो गए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि लीडरशिप खत्म होने के कारण ही संगठन की रणनीतिक और वित्तीय स्थिति लगातार कमजोर हो रही है.

इसे भी पढ़ें: इंडियन आर्मी ने चीन के 2 सैनिकों को पकड़ा, मुंह में दबाए थे ग्रेनेड बम, देखें वीडियो

वहीं, गाजा पट्टी में इजरायली सेना का अभियान अब भी जारी है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को इजरायल ने गाजा के कई इलाकों पर जबरदस्त हमले किए, जिसमें खान यूनुस क्षेत्र में 9 बच्चों और दो डॉक्टरों की मौत हो गई. हालांकि, इन घटनाओं को लेकर इजरायल की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

इस बीच, दुनिया भर में गाजा में मानवीय मदद न पहुंचने देने के लिए इजरायल की आलोचना हो रही है. इसके बावजूद, इजरायल ने अपना अभियान और तेज कर दिया है और साफ कर दिया है कि जब तक हमास पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता, तब तक सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें: दुनिया का वह कौन सा देश जहां एक पुरुष की 4 पत्नियां? भारत का पड़ोसी भी शामिल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version