7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुए युद्ध में इजरायली सेना ने हमास को भारी नुकसान पहुंचाया है. इस दौरान हमास की शीर्ष नेतृत्व दो बार समाप्त हो चुकी है, जिससे संगठन के नेतृत्व ढांचे में बड़ी रिक्तता आ गई है. इसके साथ ही, कई प्रमुख वित्तीय स्रोत भी इजरायली हमलों में खत्म हो गए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि लीडरशिप खत्म होने के कारण ही संगठन की रणनीतिक और वित्तीय स्थिति लगातार कमजोर हो रही है.
इसे भी पढ़ें: इंडियन आर्मी ने चीन के 2 सैनिकों को पकड़ा, मुंह में दबाए थे ग्रेनेड बम, देखें वीडियो
वहीं, गाजा पट्टी में इजरायली सेना का अभियान अब भी जारी है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को इजरायल ने गाजा के कई इलाकों पर जबरदस्त हमले किए, जिसमें खान यूनुस क्षेत्र में 9 बच्चों और दो डॉक्टरों की मौत हो गई. हालांकि, इन घटनाओं को लेकर इजरायल की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इस बीच, दुनिया भर में गाजा में मानवीय मदद न पहुंचने देने के लिए इजरायल की आलोचना हो रही है. इसके बावजूद, इजरायल ने अपना अभियान और तेज कर दिया है और साफ कर दिया है कि जब तक हमास पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता, तब तक सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें: दुनिया का वह कौन सा देश जहां एक पुरुष की 4 पत्नियां? भारत का पड़ोसी भी शामिल