हाथों में हथकड़ी और पैरों में जंजीरें.. ऐसे आ रहे अवैध भारतीय प्रवासी, देखें वीडियो

Illegal Immigrants Video: अमेरिका से भारत भेजे जा रहे अवैध प्रवासी भारतीयों का वीडियो सामने आया है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 19, 2025 10:20 AM
an image

Illegal Immigrants Video: अमेरिका इस बार अवैध प्रवासियों को लेकर काफी सख्त है. लगातार अवैध प्रवासियों को भारत भेज रहा है. ऐसे में व्हाइट हाउस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लोगों के हाथों में बेड़ियाँ और पैरों में जंजीरे बंधी हुई दिख रही है. 41 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे डिपोर्ट किये गए प्रवासी को भेजने की तैयारी करते पुलिस दिख रहा है. हालाकि इसमें चेहरा नहीं दिखाया गया है.

अमेरिका से 5 फरवरी को पहला मिलिट्री प्लेन भारत पहुंचा था जिसमें लगभग 104 अवैध प्रवासी सवार थे. यह प्लेन अमृतसर पहुंचा था. पहले जत्थे में सब्सए अधिक हरियाणा और गुजरात के लोग थे. इसके बाद दूसरा प्लेन 15 फरवरी को पहुंचा जिसमें 120 अवैध भारतीय प्रवासी सवार थे. दूसरा प्लेन भी अमृतसर ही पहुंचा था.

अमेरिका का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन

अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन शुरूहो गया है. इस प्रोग्राम में प्रवासियों को अपने देश भेजने की कवायद तेज हो गई है. ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के अनुसार 18000 भारतीयों को घर भेजने की तैयारी है जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं.

ट्रैवल एजेंट ने धोखा दिया

निर्वासित लोगों के परिजनों ने बताया कि उन्होंने कृषि भूमि और मवेशियों को गिरवी रखकर पैसे जमा किए थे. उज्ज्वल भविष्य के लिए इन्हें विदेश भेजा था. होशियारपुर जिले के टांडा क्षेत्र के कुराला कलां गांव निवासी दलजीत सिंह के परिवार ने कहा कि एक ट्रैवल एजेंट ने उनके साथ धोखाधड़ी की. दलजीत की पत्नी कमलप्रीत कौर ने आरोप लगाया कि उनके पति को ट्रैवल एजेंट ने धोखा दिया, जिसने उन्हें अमेरिका के लिए सीधी उड़ान का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय उन्हें अवैध तरीके वहां पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ें.. ‘भारत के पास बहुत पैसा है फंड की जरूरत नहीं’ आखिर ट्रंप ने क्यों बोला ऐसा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version