California Wildfire: सैटेलाइट से आई लॉस एंजेलिस में फैली आग की भयावह तस्वीर, दिख रहा तबाही का मंजर, Photos

California Wildfire: लिफोर्निया में लगी आग तेजी से अन्य जगहों पर फैल रही है. आग के कारण लॉस एंजिल्स के बड़े क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है. इस पर काबू पाने की तमाम कोशिशें नाकाफी साबित हो रही है. सैटेलाइट इमेज में साफ नजर आ रहा है कि आग कितनी भयावह है. 10,000 से ज्यादा इमारतों को आग ने जलाकर खाक कर दिया है.

By Pritish Sahay | January 11, 2025 5:37 AM
feature

California Wildfire: अमेरिका के लॉस एंजिलिस क्षेत्र में आग लगातार फैल रही है. इस सप्ताह आग की दो बड़ी घटनाओं ने कम से कम 10,000 इमारतों समेत अन्य संरचनाओं को जलाकर खाक कर दिया है. आग से इतने बड़े पैमाने पर तबाही इससे पहले कभी नहीं देखी गई है. लिफोर्निया में तेज हवाओं के चलते आग लगातार फैल रही है. इससे लॉस एंजिल्स के बड़े क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है. आग पर काबू पाने की तमाम कोशिशें नाकाफी साबित हो रही है.

लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास जंगलों में लगी भीषण आग के कारण मरने वालों की संख्या भी बढ़ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. आग कैनेथ नामक नयी जगह पर भी धधक गई है. वहां के लोगों से इलाके से हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है.

आग की सैटेलाइट इमेज भी आई है, जिसे देखने से साफ हो जाता है कि अमेरिका में फैल रही यह आग कितनी भयावह है. जंगल की आग ने शहरों के भी बड़े हिस्से को अपनी जद में ले लिया है.

शुक्रवार को आग केनेथ में फैला इसके बाद इसकी जद में वेस्ट हिल्स के आस-पास के इलाकों और वेंचुरा काउंटी पास स्थित सैन फर्नांडो घाटी भी आ गई. लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास लगी भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक आग के कारण करीब 50 वर्ग मील से ज्यादा क्षेत्र झुलस गया है. करीब 180,000 लोगों को हटाया जा रहा है. आग के कारण कितना नुकसान हुआ है इसका तो अभी अंदाजा भी नहीं लगाया जा सका है. 10,000 इमारत जलकर खाक हो चुकी है.

जंगल में लगी भीषण आग के कारण कई सितारों के घर भी तबाह हो गए. मूर का पासाडेना के पास अल्ताडेना इलाके में स्थित घर आग में जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गया है. इसके अलावा आग के कारण अभिनेत्री जेमी ली कर्टिस, अभिनेता एडम सैंडलर, बेन एफ्लेक, टॉम हैंक्स और स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स वुड के घरों को भी आग ने नुकसान पहुंचाया है.

कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के जंगलों में फैली आग अब रिहायशी इलाकों को भी जला रही है. आग की जद में हॉलीवुड हिल्स भी आ गया है. हॉलीवुड के कई सितारों का आशियाना भी भीषण आग में जलकर खाक हो गया है. आग पर काबू पाने के उपाय किये जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है. तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version