जेलेंस्की ने अमेरिका पर लगाया बड़ा आरोप
इस बहस के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की पर “लाखों लोगों का जीवन खतरे में डालने” का गंभीर आरोप लगाया और कहा कि उनकी कार्रवाई से तीसरा विश्व युद्ध भी छिड़ सकता है. ट्रंप ने जेलेंस्की को मीडिया के सामने ‘मूर्ख’ तक कह दिया, जिससे माहौल और भी बिगड़ गया.
यूरोपीय देशों ने दिया जेलेंस्की को समर्थन
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी अपनी सरकार की ओर से यूक्रेन का समर्थन किया. साथ ही, फिनलैंड, लात्विया, लग्जमबर्ग, पोलैंड और नीदरलैंड के नेताओं ने भी जेलेंस्की और यूक्रेन के साथ एकजुटता व्यक्त की है. दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति वेंस के “अमेरिका फर्स्ट स्ट्रेंथ” को भी समर्थन मिल रहा है.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक ट्वीट में कहा, “एक हमलावर है: रूस. एक पीड़ित है: यूक्रेन. हमारा तीन साल पहले यूक्रेन की मदद करना और रूस पर प्रतिबंध लगाना सही था – और ऐसा करते रहना सही भी है.’ उन्होंने अपने समर्थन का विस्तार करते हुए कहा, “हमारे से मेरा तात्पर्य अमेरिकी, यूरोपीय, कनाडाई, जापानी और कई अन्य से है. ” मैक्रों ने उन सभी देशों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने यूक्रेन की मदद की और जो अभी भी मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “उन लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त करता हूं जो शुरू से ही लड़ रहे हैं – क्योंकि वे अपनी गरिमा, अपनी स्वतंत्रता, अपने बच्चों और यूरोप की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं.’
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त