Pakistan: गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान, भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची आवास, समर्थक भी डटे

पाकिस्तान में सियासी हलचल तेज हो गयी है. इमरान खान को गिरफ्तार करने भारी तादाद में पुलिस पहुंची है. वहीं पुलिस का रास्ता रोकने के लिए भारी संख्या में इमरान के समर्थक भी उनके आवास के बाहर डटे हुए हैं.

By Pritish Sahay | February 17, 2023 8:13 AM
feature

Imran Khan Arrest: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में सियासी बवाल भी चरम पर है. इस बीच खबर है कि पुलिस पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने वाली हैं. आज तक पर आयी रिपोर्ट के मुताबिक भारी संख्या में पुलिस के जवान इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके आवास पहुंचे हैं. पुलिस कभी भी इमरान खान को गिरफ्तार कर सकती है. इस बीच खबर है कि इमरान के समर्थक उनके घर के बाहर खड़े हो गये हैं.

कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार: रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की एंटी टेररिज्म कोर्ट की ओर से इमरान खान की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. इसके बाद से हा उनकी गिरफ्तारी की अटकलें तेज हो गई थी. अब भारी संख्या में पुलिस बल लाहौर स्थित जमान पार्क जहां इमरान खान का आवास है, वहां पहुंच गई है. ऐसे में कभी भी इमरान खान गिरफ्तार हो सकते हैं.

इमरान के आवास के बागर डटे समर्थक: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी की संभावना के बीच उनके समर्थक इमरान के आवास के बाहर जमा होने लगे हैं. समर्थक इमरान के पक्ष में नारे लगा रहे हैं. उनका कहना है कि किसी कीमत पर अपने नेता को गिरफ्तार नहीं होने देंगे. गौरतलब है कि पाकिस्तान में जिस तरह के माहौल बन रहे हैं उससे लगता है कि अगर इमरान गिरफ्तार होते हैं तो पाकिस्तान में तनाव की स्थिति हो जाएगी. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version