इन दावों में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना के एक मेजर ने जेल में इमरान खान के साथ बलात्कार किया. इस दावे के समर्थन में कुछ यूजर्स ने कथित तौर पर एक मेडिकल रिपोर्ट और डॉन न्यूज वेबसाइट की एक खबर का भी हवाला दिया है. हालांकि, इन सभी दावों की अब तक किसी भी आधिकारिक स्रोत से पुष्टि नहीं हुई है.
एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल ने लिखा, “इमरान खान के साथ पाकिस्तानी सेना के मेजर द्वारा बलात्कार किया गया है. पाकिस्तान की जेलों में पुरुषों के खिलाफ यौन हिंसा आम बात है, जिससे व्यक्ति की गरिमा और आत्मसम्मान को कुचलने की कोशिश की जाती है.”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्च महीने में इमरान खान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताए जाने के बाद एक मेडिकल टीम ने अदियाला जेल में उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया था. पाकिस्तानी समाचार पोर्टल ‘डॉन’ की रिपोर्ट में बताया गया था कि डॉक्टरों की टीम ने लगभग 30 मिनट तक खान का चेकअप किया. हालांकि, उस मेडिकल रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया था.
इसे भी पढ़ें: बचाओ बचाओ! हिंदुस्तान को रोको, रोने लगा पाकिस्तान
इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के एक नेता ने आरोप लगाया है कि इमरान खान को न तो उनकी बहनों से मिलने दिया जा रहा है और न ही उनके पारिवारिक डॉक्टर को उनसे मिलने की इजाजत दी जा रही है. इससे उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता और गहराती जा रही है.
फिलहाल यह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की न तो कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है और न ही इमरान खान या उनकी पार्टी की ओर से कोई स्पष्ट बयान आया है. ऐसे में इन खबरों को लेकर सतर्क रहना जरूरी है. प्रभात खबर भी इन दावों की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें: दूल्हे का अतरंगी डांस, दुल्हन हुई हैरान, देखें वीडियो