अब तक तीन बार बढ़ाई जा चुकी है रोक
शुरुआत में यह प्रतिबंध 24 मई तक के लिए लगाया गया था. इसके बाद इसे 24 जून, फिर 24 जुलाई और अब 24 अगस्त तक के लिए बढ़ाया गया है. इस संबंध में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने मंगलवार रात को ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि यह फैसला सुरक्षा प्रोटोकॉल और रणनीतिक कारणों के तहत लिया गया है.
सैन्य और चार्टर्ड उड़ानों पर भी रोक (India Extended Air Ban Pakistani Aircraft in Hindi)
यह पाबंदी न सिर्फ वाणिज्यिक बल्कि लीज पर लिए गए और सैन्य विमानों पर भी लागू है. मंत्रालय की ओर से जारी ‘नोटिस टू एयरमेन’ (NOTAM) के अनुसार यह रोक 23 अगस्त को रात 23:59 (UTC) तक लागू रहेगी, यानी भारतीय समयानुसार 24 अगस्त की सुबह 5:29 बजे तक प्रभावी रहेगी.
पढ़ें: मुस्लिम देशों ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, 90% फांसी सिर्फ तीन मुल्कों में दी गई!
India Extended Air Ban Pakistani Aircraft: पाकिस्तान ने भी बढ़ाया प्रतिबंध
भारत द्वारा सिंधु जल संधि निलंबित किए जाने के बाद पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर रोक लगाई थी. यह प्रतिबंध पहले 24 मई तक था, जिसे अब 24 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. भारत ने यह प्रतिबंध उन कूटनीतिक कदमों के तहत लगाया है जो आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए लिए गए थे. इसके तहत हवाई क्षेत्र बंद करने के साथ-साथ सिंधु जल संधि को भी निलंबित किया गया.
पढ़ें: किस देश की जेलों में हैं सबसे ज्यादा भारतीय कैदी? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!