India Maldives Relations : अब भारतीय पर्यटक लेंगे मालदीव का मजा! मोहम्मद मुइज्जू को पूरा भरोसा
India Maldives Relations : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के बाद पर्यटन में वृद्धि होगी. उन्होंने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर भी रुचि जताई है. मालदीव के राष्ट्रपति ने भारत की सराहना करते हुए कहा कि पर्यटन क्षेत्र में उसके योगदान के लिहाज से भारत "प्रमुख देशों में से एक" है.
By Amitabh Kumar | July 27, 2025 7:23 AM
India Maldives Relations : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से मालदीव में पर्यटन बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि भारत इस द्वीप देश के पर्यटन को बढ़ावा देने वाले प्रमुख देशों में से एक है. मुइज्जू ने पहले ‘इंडिया आउट’ का नारा दिया था, अब भारत की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं. मुइज्जू ने फ्री ट्रेड अग्रीमेंट (FTA) पर बातचीत शुरू होने और जल्द ही निर्णय होने की उम्मीद जताई. उन्होंने भविष्य में दोनों देशों के बीच मजबूत सहयोग की भी बात कही.
जल्द ही भारत यात्रा की योजना बना सकते हैं मुइज्जू
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा कि भारत ने मालदीव की मदद की है. भविष्य में भी दोनों अच्छे सहयोगी रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से मालदीव का पर्यटन बढ़ेगा और पीपल टु पीपल कनेक्शन मजबूत होगा. मुइज्जू ने बताया कि वे जल्द ही भारत यात्रा की योजना बना सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते नजर आए. यह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सुधार का एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है. मालदीव की राजधानी माले के रिपब्लिक स्क्वायर में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया जिसकी तस्वीरें भी सामने आईं.
द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे : पीएम मोदी
विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. यह द्विपक्षीय संबंधों में एक ‘मील का पत्थर’ साबित होगा. यह पहली बार है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस समारोह में शिरकत करता दिखा. करीब 50 मिनट चले इस कार्यक्रम के बाद मोदी ने कहा कि भारत मालदीव की आकांक्षाओं का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ हुई बातचीत द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने में अहम भूमिका आने वाले समय में निभाएगी.