इमरान की रिहाई और सेना प्रमुख के इस्तीफे की उठी मांग
पहलगाम हमले के बाद से भारत की कार्रवाई का डर पाकिस्तान पर पूरी तरह हावी है. इसी समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थकों की ओर एक मुहिम छेड़ दी गई है. समर्थकों की मांग है कि खान को जेल से रिहा किया जाए. इमरान के समर्थक यह भी कह रहे हैं कि पहलगाम हमले की साजिश पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने रची है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख के इस्तीफे की मांग भी जोर पकड़ रही है.
इमरान खान की रिहाई की उठ रही मांग
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग सोशल मीडिया में जोर पकड़ रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खान की रिहाई की मांग को लेकर कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. #ReleaseKhanForPakistan और #FreeImranKhan हैशटैग पर लाखों पोस्ट सामने आ चुके हैं.
पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर को इस्तीफे की उठी मांग
सोशल मीडिया एक्स पर इमरान खान के समर्थकों ने पाकिस्तान सेना प्रमुख के खिलाफ मुहिम छेड़ दिया है. उनपर समर्थक इस्तीफा का दबाव बना रहे हैं. इमरान के समर्थकों का आरोप है कि भारत के पहलगाम में आतंकी हमले की साजिश सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने रखी है. सोशल मीडिया पर #ResignAsimMunir हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. भारत से टेंशन के बीच पाकिस्तान सेना प्रमुख पर सवाल उठ रहे हैं.
पूरी दुनिया में हो रही पाकिस्तान की किरकिरी
पहलगाम हमले के बाद पूरी दुनिया में पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है. अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस समेत बहुत से देशों ने आतंकवादी हमले की निंदा की है. इन देशों ने भारत के साथ मजबूती से खड़े होने की बात कही है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अध्यक्ष ने परमाणु भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता जाहिर की है. दोनों देशों के बीच की स्थिति पर चर्चा करने के लिए सुरक्षा परिषद की बैठक जल्द हो सकती है.