India Pakistan War : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ऐसा दावा किया हे जिससे वे चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि उनके हस्तक्षेप से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को रोका जा सका था. पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी, लेकिन उनके दखल के चलते बड़ा टकराव टल सका.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कई बड़े युद्ध रोकने में मदद की. भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बहुत खराब हो गए थे. लड़ाई में लड़ाकू विमान गिराए जा रहे थे, शायद करीब पांच विमान गिराए गए थे. दोनों देश परमाणु हथियारों से लैस हैं और एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे.
4-5 लड़ाकू विमान गिराए गए थे भारत–पाक युद्ध के दौरान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान लड़ाकू विमान गिराए गए थे. ट्रंप ने ये बात व्हाइट हाउस में कुछ रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान कही. हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि गिराए गए विमान भारत के थे या पाकिस्तान के. ट्रंप ने कहा, “असल में, उस समय लड़ाकू विमान आसमान से गिराए जा रहे थे. चार या पांच नहीं, मुझे लगता है कि असल में पांच विमान गिराए गए थे.”
भारत और पाकिस्तान ने क्या किया दावा
10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम होने के कुछ दिन बाद, एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमानों को मार गिराया, लेकिन उन्होंने कोई संख्या नहीं बताई. वहीं पाकिस्तान ने भारत के दावे को कमतर बताया और कहा कि उसके सिर्फ एक विमान को “हल्का नुकसान” हुआ. पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत के छह लड़ाकू विमान गिराए हैं, जिनमें राफेल भी शामिल हैं.